
देश-विदेश/शिव कुमार यादव/- चीन के उप विदेश मंत्री सुई वेईडोंग 12 और 13 जून को दो दिन की भारत यात्रा पर है। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने आज चीन के उप विदेश मंत्री से मुलाकात की। मिस्त्री ने चीनी उप मंत्री को कैलाश मानसरोवर की यात्रा फिर से शुरू करने को लेकर धन्यवाद दिया।

इसके अलावा दोनों देशों के बीच जल विज्ञान संबंधी डेटा सहयोग बढ़ाने और सीमा पार नदियों में सहयोग बढ़ाने के लिए विशेषज्ञ स्तरीय तंत्र को लेकर बैठक के दौरान चर्चा हुई।

बता दें कि इससे पहले जनवरी में हुई बातचीत के दौरान दोनों देशों ने कैलाश मानसरोवर की यात्रा को लेकर सहमति जताई थी। इसके अलावा सीमापार नदियों के पानी के सहयोग को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत हुई। दोनों देशों के बीच अब तक हवाई संबंध बहाल नहीं हुए हैं।

एससीओ सम्मेलन में जा सकते हैं पीएम मोदी
इस बीच खबर है कि दोनों देशों के बीच संबंध एक बार फिर सामान्य हो सकते हैं। इसकी वजह पीएम मोदी का प्रस्तावित चीन दौरे पर जाना। हालांकि इसको लेकर अभी तक भारत ने कोई स्वीकृति नहीं दी है। चीन ने एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया है। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव को फिलहाल अलग रखा जा रहा है। लेकिन भारत अपने रिश्तों को लेकर ओवरऑल समीक्षा करने के पक्ष में है। चाहे वह पाकिस्तान का मुद्दा हो या हिंद महासागर का।
More Stories
दिल्ली में कांवड़ियों के स्वागत को भव्य तैयारी, बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम पर सजे अद्भुत स्वागत द्वार
जहां चाह, वहां राह: दामिनी की कला से भरी उड़ान
मेरा युवा भारत दक्षिण पश्चिम दिल्ली द्वारा दो कार्यक्रमों का आयोजन
ई-मेल से धमकी देने वाला निकला 12 साल का मानसिक रूप से पीड़ित बच्चा
द्वारका को स्वच्छ एवं सुसज्जित बनाने की पहल, सोलंकी ने सांसद से की शिष्टाचार भेंट
नीतीश कुमार का चुनावी दांव: 1 अगस्त से बिहारवासियों को हर महीने 125 यूनिट बिजली फ्री