
द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका पुलिस जिला के तहत नजफगढ़ थाना पुलिस ने एक नाबालिग समेत 3 शातिर अपराधियों को पकड़ा है। आरोपी क्षेत्र में स्नेचिंग की वारदातों में लिप्त थे। पुलिस ने बताया कि टिंकू पर पूर्व में 3 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। जबकि पुलिस शिवा व नाबालिग का रिकार्ड खंगाल रही है। पुलिस ने आरोपियों से एक चोरी का मोबाइल व अपराध में शामिल एक सेलेरियो कार बरामद की है।
द्वारका जिला डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार 18-19 मई की मध्य रात्रि को स्नैचिंग को लेकर एक पीसीआर कॉल नजफगढ़ थाना पुलिस को मिली थी जिसपर एसआई बिजेंद्र स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां शिकायतकर्ता चंदन पुत्र ओम प्रकाश, निवासी नंगली विहार, नंगली डेयरी, नजफगढ़, दिल्ली, उम्र 32 साल मिला। पूछताछ करने पर उसने बताया कि जब वह काम खत्म करके अपने घर जा रहा था, तो करीब 02ः15 बजे जब वह पिलिया चौक, नजफगढ़ के पास पहुंचा, तो 3-4 अज्ञात व्यक्ति आए और उसका मोबाइल फोन और बैग छीन लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ सुभाष चंद व एसीपी महेश नारायण ने हवलदार हरेंद्र, रजनेश और सिपाही सचिन की टीम को इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए सौंपा। टीम ने घटनास्थल और आस-पास के स्थानों के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और सेलेरियो कार का पंजीकरण नंबर लेकर उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने पंजीकरण के आधार पर कार के मालिक से संपर्क किया और वहां छापेमारी की जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। टीम के ईमानदार प्रयासों से छीना हुआ मोबाइल उनके कब्जे से बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान शिवा पुत्र हेमंत कुमार, निवासी सरस्वती एन्क्लेव, गोपाल नगर, नजफगढ़, दिल्ली – 19 वर्ष, टिंकू पुत्र चोब सिंह, निवासी पी-ब्लॉक, गंगोत्री एन्क्लेव, गोपाल नगर, नजफगढ़, दिल्ली, उम्र 19 वर्ष तथा एक सीसीएल के रूप में की है। पुलिस तीनो आरोपियों का रिकार्ड खंगाल रही है ताकि स्नैचिंग के और मामलों का खुलासा हो सके।
More Stories
1 जुलाई से देश में होंगे 10 बड़े बदलाव, पैन कार्ड से लेकर ट्रेन टिकट, बंद होगी कई बैंकिंग सुविधा
दिल्ली साइबर पुलिस ने अंतरराज्यीय ऑनलाइन ठगी गिरोह का किया भंडाफोड़
एक्शन सीन के दौरान हुआ वाकया, डायरेक्टर सनोज मिश्रा भी रह गए हक्के-बक्के
भुनी चाय पत्ती और शक्कर से बनेगी कमाल की चाय
“मशरूम उत्पादन से होगी किसानों की आय दुगनी”
आईएमए द्वारका 29 जून को समसपुर खालसा गांव में लगाएगी रक्तदान शिविर, ग्रामीण क्षेत्र में सेवा और जागरूकता का संदेश