
नारायणपुर/अनीशा चौहान/- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने 1 करोड़ के इनामी और लंबे समय से वांछित नक्सली नेता नम्बाला केशव राव उर्फ बसवा राजू को मार गिराया।
बसवा राजू माओवादी संगठन की कंपनी नंबर 07 का सीसीएम और पीबीएम कैडर था। मुठभेड़ में अब तक करीब 30 नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है। नारायणपुर के ओरछा थाना क्षेत्र के घने जंगलों में यह मुठभेड़ जारी रही, जिसमें सुरक्षाबलों ने अदम्य साहस दिखाते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि नारायणपुर और बीजापुर क्षेत्रों में पिछले 50 घंटे से संयुक्त सर्च ऑपरेशन चल रहा है। इस अभियान में एक जवान घायल हुआ है, जबकि एक जवान वीरगति को प्राप्त हुआ है। गृह मंत्री ने इसे “हमारे जवानों की भुजाओं पर बड़ी विजय” बताया है।
इस बीच छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “हमारी सरकार बनने के बाद से ही बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने का अभियान चल रहा है। नारायणपुर में मुठभेड़ में 2 दर्जन से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। सुरक्षा बलों के जवान बेहद मजबूती से काम कर रहे हैं और हमारा लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक पूरा बस्तर क्षेत्र नक्सल मुक्त हो जाए।”
सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है और अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही और भी नक्सलियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा या मारा जा सकेगा। यह मुठभेड़ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सरकार की रणनीतिक सफलता की दिशा में एक और बड़ा कदम है।
More Stories
महाभियोग की आंच में जस्टिस वर्मा, लोकसभा स्पीकर ने बनाई तीन सदस्यीय कमेटी
सिंधु जल संधि पर मिथुन चक्रवर्ती का पाकिस्तान को करारा जवाब
मरणोपरांत सतपाल मलिक को राजकीय सम्मान न मिलना किसानों का अपमान : सोलंकी
चंडीगढ़ में धूमधाम से मनाई गई राज्य स्तरीय गोस्वामी तुलसीदास जयंती
दिल्ली का पालम विधानसभा स्थित मधु विहार ‘सीवर नरक’ में तब्दील — बुजुर्ग एवं बीमारों की सांसें थम रहीं, बच्चे गंदगी में डूबकर स्कूल जाने को मजबूर
मतदाता सूची में अनियमितताओं पर बयान के बाद कर्नाटक के सहकारिता मंत्री के.एन. राजन्ना का इस्तीफा