
हैदराबाद/शिव कुमार यादव/- एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को खुली चुनौती दी है। पाकिस्तान में भारत ने जो तबाही मचाई उसके बाद ओवैसी ने मुनीर और शहबाज से पूछा कि क्या चीन के विमान से रहीम यार खान एयरबेस पर लैंड कर पाएंगे।
दरअसल, भारत ने 10 मई को पाकिस्तान में जबरदस्त कार्रवाई करते हुए उसके कई एयरबेस को तबाह कर दिया, जिसमें पंजाब प्रांत में स्थित रहीम यार खान एयरबेस भी शामिल है। पाकिस्तान को चीन के हथियार पर बड़ा घमंड था, लेकिन भारत से तनाव में दिख गया कि चीनी माल की कोई गारंटी नहीं होती। इसी पर तंज कसते हुए ओवैसी ने पूछा कि क्या शहबाज और मुनीर चीनी विमान से रहीम यार खान एयरबेस पर लैंड करेंगे।

इन एयरबेस को पहुंचा नुकसान
भारतीय सशस्त्र बलों ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियां सहित कई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर भीषण जवाबी हमला किया था। पसरूर और सियालकोट बेस पर रडार साइट को भी सटीक हथियारों का इस्तेमाल करके निशाना बनाया गया, जिससे भारी नुकसान हुआ।
सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा है कि लड़ाई में 35-40 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए हैं और भारत ने अपने लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। ये हमले नौ और 10 मई की रात को पाकिस्तानी सेना द्वारा प्रमुख भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के प्रयास के बाद किए गए थे।
वहीं, रहीम यार खान के उपायुक्त खुर्रम जावेद ने दावा किया कि भारत ने मिसाइल और ड्रोन दोनों से हवाई अड्डे को निशाना बनाया। जावेद ने बताया, हमले में रॉयल लाउंज नष्ट हो गया और हवाई अड्डे के एप्रन क्षेत्र में 10 फुट चौड़ा गड्ढा हो गया।
More Stories
अगस्त 2025 से बदल जाएंगे ये 6 नियम: UPI, क्रेडिट कार्ड, LPG और FASTag से जुड़ा हर बदलाव जानें
राहुल गांधी का सरकार पर तीखा हमला, बोले – चौपट हो गई हैं भारत की नीतियां
मालेगांव विस्फोट मामला: 17 साल बाद आया न्यायिक मोड़, क्या-क्या हुआ अब तक?
अमेरिका में F-35 विमान दुर्घटनाग्रस्त, नेवल एयर स्टेशन के पास हुआ बड़ा हादसा
पटना मेट्रो लॉन्च को लेकर बड़ा अपडेट, बदली गई उद्घाटन की तारीख
दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी: 30 से ज्यादा मामलों में वांछित दो कुख्यात बदमाश हथियारों के साथ गिरफ्तार