बिहार/सिमरन मोरया/- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. पीएम मोदी से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में पीएम मोदी की खूब तारीफ की और जनसभा में मौजूद लोगों से पीएम मोदी के लिए ताली बजाने को कहा। हालांकि इस दौरान पीएम मोदी बहुत ही गंभीर नजर आ रहे थे। उनके चेहरे पर पहलगाम की घटना का दुख साफ नजर आ रहा था।
पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू करने से पहले पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, ’22 अप्रैल को पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए आप सभी अपने-अपने जगह पर बैठकर अपने आराध्य को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखें।’
बता दें कि पहलगाम की घटना के बाद पीएमओ की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया था कि कार्यक्रम में ना ही कोई स्वागत कार्यक्रम होगा और ना किसी तरह का सम्मान होगा।बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला करते हुए 26 लोगों को गोली मार दी। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। यह घटना तब हुई, जब पीएम मोदी सऊदी अरब गए हुए थे। हालांकि इस घटना के बाद पीएम मोदी अपना दौरा अधूरा छोड़कर भारत वापस लौट आए।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया