द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका एएटीएस ने हरियाणा के बहादुरगढ़ से अवैध शराब खरीदकर दिल्ली में सप्लाई करने वाले एक अंतरराज्यीय अवैध शराब आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार किया है। एएटीएस टीम ने आरोपी से 50 कार्टन उच्च गुणवत्ता वाली शराब के 2500 क्वार्टर बरामद किए है तथा सप्लाई में शामिल एक टाटा ऐस टेम्पों भी जब्त किया है। पुलिस आरोपी मनोज कुमार से पूछताछ में जुटी है।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि द्वारका एएटीएस टीम को तकनीकी व खुफिया जानकारी के तहत एक अवैध शराब के तस्कर की जानकारी मिली थी। जिसपर एसीपी ऑपरेशन रामअवतार ने एएटीएस प्रभारी निरिक्षक कमलेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई जितेन्द्र, हवलदार इंदर, राजेश, मनीष, घनश्याम, सोनू और मनोज की टीम का गठन किया और आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हरि विहार रोड़, ककरोला गांव, द्वारका में एक टाटा ऐस टेम्पो देखा, टीम ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो चालक ने टेंपो की गति बढ़ा दी और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान मनोज कुमार पुत्र रामगोपाल, निवासी गली नं 18, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, काली मंदिर के पास करावल नगर, दिल्ली के रूप में की है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 10वीं कक्षा तक पढ़ा है लेकिन फिर उसने पढ़ाई छोड़ दी और नौकरी की तलाश के दौरान उसकी मुलाकात टिंकू नामक व्यक्ति से हुई जो हरियाणा से दिल्ली में अवैध शराब सप्लाई करता था। इसके बाद वह भी इस धंधे में शामिल होकर शराब की अवैध सप्लाई करने लगा। पुलिस अवैध शराब को स्रोत और आपूर्ति नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच में जुटी है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित