
मानसी शर्मा/- पड़ोसी देश बांग्लादेश ने एक बार फिर भारत को गीदड़भभकी दी है। 17 फरवरी को दिल्ली में होने वाली बैठक से पहले बांग्लादेश के होम एडवाइजर मोहम्मद जहांगीर आलम ने बड़बोलापन किया है। जहांगीर आलम ने कहा है कि अब हमारा तेवर भारत देखेगा। हम अपनी पूरी ताकत से पड़ोसी देश के सामने अपनी बात रखेंगे। आलम ने कहा कि सीमा पर भारतीय सेना की गोली की वजह से हमारे नारगरिकों की जान चली जाती है।
बांग्लादेश इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके अलावा बांग्लादेश सरकार ने भारत पर ड्रग्स सप्लाई, सीमा पर बांग्लादेशियों की हत्या और दोनों देशों के बीच हुए समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि भारत के साथ बॉर्डर साझा करने को लेकर भारत-बांग्लादेश के बीच सम्मेलन होने जा रहा है। दोनों देशों के बीच 55वीं कांफ्रेंस भी होगी। यह चार दिवसीय कांफ्रेंस 17 फरवरी को नई दिल्ली में होने जा रही है। दोनों देशों के बीच अन्य मुद्दों पर भी होगी चर्चा बांग्लादेश के होम एडवाइजर मोहम्मद जहांगीर आलम ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीत हुई ट्रीटी के तहत नदी के पानी के बराबर बंटवारे पर चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के कार्यकाल में भारत के साथ हुई सभी ‘असमान संधियों’ पर चर्चा की जाएगी। जहांगीर आलम ने कहा कि अगरतला के जरिए भारत का इंडस्ट्रियल कचरा बांग्लादेश में आता है। यह पर्यावरण समझौते का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि दोनो देशों के बीच तनाव बढ़ाने के लिए अफवाह फैलाई जा रही है। इसको कैसे रोका जाए, इसपर भी चर्चा होगी। मंदिर मस्जिद विवाद पर भी दिया बयान जहांगीर आलम ने कहा कि अगर किसी विकास परियोजना के तहत मस्जिद या मंदिर का निर्माण किया जाना हो, तो दोनों देशों की सहमति अनिवार्य होगी। भविष्य में इस सहमति को सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीमा उल्लंघन, अवैध प्रवेश और घुसपैठ को रोकने के उपायों पर विशेष जोर दी जाएगी। साथ ही, भारत से बांग्लादेश में अवैध मादक पदार्थों जैसे फेंसिडिल, हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।
More Stories
EC पर सवाल उठाना पड़ा भारी, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से मांगे सबूत
पुतिन का भारत दौरा तय, अमेरिका के टैरिफ का मिल सकता है नया जवाब
पीएम मोदी ने किया कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन का सम्मान, कहा — उनसे बहुत कुछ सीखा
डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से भारत को झटका, इन सेक्टरों पर मंडरा रहा खतरा
इस गांव में नहीं मनाई जाती राखी! जानिए यूपी की अनोखी परंपरा की वजह
नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारी शुरू, आयोग ने जारी की अधिसूचना