
अनीशा चौहान/- कनाडा में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच भारतीय-कनाडाई नेता रूबी ढल्ला इस समय चर्चा का विषय बनी हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, रूबी ढल्ला ने कनाडा के प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। अगर वह प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेती हैं, तो वह कनाडा की पहली अश्वेत महिला प्रधानमंत्री बन जाएंगी।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के पद से इस्तीफा देने के बाद देश में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी बीच, प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के लिए भारतीय-कनाडाई नेता रूबी ढल्ला का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने 22 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल किया था।
कौन हैं रूबी ढल्ला?
रूबी ढल्ला का जन्म कनाडा की राजधानी ओटावा से करीब 2000 किलोमीटर दूर विनिपेग शहर में हुआ था। उन्होंने 2004 में ब्रैम्पटन स्प्रिंगडेल से हाउस ऑफ कॉमन्स का चुनाव जीतकर भारतीय मूल की पहली महिला सांसद बनने का गौरव प्राप्त किया था। इसके बाद उन्होंने कंजर्वेटिव नेता नीना ग्रेवाल के साथ संसद में प्रवेश किया।
रूबी ढल्ला ने 2006 और 2008 में भी इसी सीट से जीत हासिल की, लेकिन 2011 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने 2015 में राजनीति से ब्रेक लेने का निर्णय लिया।
मॉडलिंग और होटल व्यवसाय में भी सफल हैं रूबी
राजनीति के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के अलावा, रूबी ढल्ला ने मॉडलिंग की दुनिया में भी अपना नाम कमाया। वर्तमान में वह होटल व्यवसाय में भी सक्रिय हैं।
भारत के प्रति नजरिया
रूबी ढल्ला ने कनाडा में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों को देखते हुए भारत और कनाडा के रिश्तों को मजबूत करने की अहमियत पर जोर दिया है। उनका मानना है कि कनाडा को अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव को कम करने के लिए भारत समेत अन्य देशों के साथ सहयोग बढ़ाना चाहिए। रूबी ढल्ला की प्रधानमंत्री पद की दावेदारी से कनाडा की राजनीति में एक नई दिशा मिल सकती है, और उनकी यह यात्रा भारतीय समुदाय के लिए भी गर्व का विषय बन सकती है।
More Stories
महाभियोग की आंच में जस्टिस वर्मा, लोकसभा स्पीकर ने बनाई तीन सदस्यीय कमेटी
सिंधु जल संधि पर मिथुन चक्रवर्ती का पाकिस्तान को करारा जवाब
मरणोपरांत सतपाल मलिक को राजकीय सम्मान न मिलना किसानों का अपमान : सोलंकी
चंडीगढ़ में धूमधाम से मनाई गई राज्य स्तरीय गोस्वामी तुलसीदास जयंती
दिल्ली का पालम विधानसभा स्थित मधु विहार ‘सीवर नरक’ में तब्दील — बुजुर्ग एवं बीमारों की सांसें थम रहीं, बच्चे गंदगी में डूबकर स्कूल जाने को मजबूर
एक अनोखी पुस्तक “माइंड्स दैट शेप्ड द वर्ल्ड” प्रकाशित