दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोर्चा संभालते हुए सीलमपुर में चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला जिसपर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है। उन्होने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने मुझे गालियां दी लेकिन मेरी लड़ाई देश बचाने की है, जबकि वे कांग्रेस बचाने के लिए काम कर रहे हैं। दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। अब तक बीजेपी और आप के बीच ही सियासी जुबानी देखने को मिल रही थी, लेकिन अब कांग्रेस भी इसमें शामिल हो गई है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज सीलमपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उनके आरोपों पर केजरीवाल ने पलटवार किया है।

केजरीवाल ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए एक्स पर लिखा आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं पर उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस को बचाने की है और मेरी लड़ाई देश बचाने की है।
केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
बता दें कि आज राहुल गांधी ने दिल्ली के सीलमपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, क्या आपको वह दिल्ली याद है जब शीला दीक्षित राजधानी की मुख्यमंत्री थीं? उस वक्त उन्होंने कहा था, वे दिल्ली को साफ करेंगे, भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे। आज क्या हालात है? सब जानते हैं। दिल्ली में आज इतना प्रदूषण है कि बाहर चला नहीं जा सकता है। पॉल्यूशन बढ़ रहा है, कैंसर बढ़ रहा है।
मोदी-केजरीवाल को एक जैसा बताया
राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी और केजरीवाल को एक जैसा बताया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ठीक उसी तरह प्रचार करते हैं, जैसे पीएम नरेंद्र मोदी करते हैं। वे लोगों से झूठे वादे करते हैं। इन दोनों में कोई फर्क नहीं है। गौरतलब है कि दिल्ली 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होनी है, जबकि नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित