
द्वारका/शिव कुमार यादव/- दिल्ली पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण और हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी विक्की कुमार उर्फ ऋतुराज को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पीएस भद नगर में 2018 में एक युवक सचिन का अपहरण कर फिरौती की मांग करने के बाद उसकी हत्या करने में शामिल था, अपने कृत्य से बचने के लिए अदालत से भाग रहा था। द्वारका जिला एएटीएस टीम ने आरोपी को बुराड़ी से गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण
इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारका डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि विक्की कुमार और उसके जीजा वरुण ने मिलकर सचिन का अपहरण किया था। फिरौती की मांग पूरी न होने पर दोनों ने सचिन की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद, आरोपी और उसके साथी बिहार के मुजफ्फरपुर में अपने पैतृक गांव भाग गए। इसके बाद, विक्की कुमार जमानत पर रिहा हुआ, लेकिन अपराध से बचने के लिए उसने अपनी पहचान बदल ली और मुकदमे से भागने की कोशिश की। अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था।
पुलिस कार्रवाई
दिल्ली पुलिस के एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (एएटीएस) और द्वारका जिला पुलिस की टीम ने आरोपी विक्की कुमार को पकड़ने के लिए लगातार तकनीकी और मैन्युअल जानकारी पर काम किया। टीम को जानकारी मिली कि विक्की कुमार वर्तमान में दिल्ली के बुराड़ी इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने बुराड़ी में घर-घर जाकर सत्यापन किया और गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में खुलासा
पूछताछ के दौरान विक्की कुमार उर्फ ऋतुराज ने स्वीकार किया कि उसने और उसके जीजा वरुण ने मिलकर सचिन का अपहरण किया था। फिरौती की रकम न मिलने पर, दोनों ने उसकी हत्या कर दी और मुजफ्फरपुर में भाग गए। आरोपी ने कहा कि वह जमानत पर रिहा होने के बाद अपराध से बचने के लिए दिल्ली में अपना ठिकाना बदल रहा था और हाल ही में नया साल मनाने के लिए दिल्ली आया था।
पुलिस टीम का योगदान
यह गिरफ्तारी द्वारका जिला पुलिस के डीसीपी अंकित सिंह के मार्गदर्शन में की गई। इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की अगुआई में एएटीएस/द्वारका जिले की टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। एसीपी/ऑपरेशन राम अवतार की कड़ी निगरानी में पुलिस टीम ने अपने अथक प्रयासों से आरोपी को गिरफ्तार किया। अब आरोपी को कानून की कठोरता का सामना करना पड़ेगा और उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।
More Stories
दिल्ली साइबर पुलिस ने किया 11 लाख की ऑनलाइन ठगी का भंडाफोड़
उत्तम नगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध पिस्तौल, कारतूस, चाकू और चोरी की स्कूटी के साथ दो गिरफ्तार
साधु के भेष में ढोंग! देहरादून में 23 फर्जी बाबा गिरफ्तार, SSP ने दी सख्त चेतावनी
जिला गुरुग्राम के हल्का बादशाहपुर में जेजेपी सदस्यता अभियान को मिली तेजी
CJI गवई का बयान: ‘न्याय मिलने में देरी, अब बदलाव अनिवार्य
केशव प्रसाद मौर्य बने यूपी बीजेपी अध्यक्ष, जातीय संतुलन और सियासी संदेश एक साथ