
प्रियंका सिंह/- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक अहम और सख्त निर्णय लिया है। उन्होंने कहा है कि यदि किसी वाहन का बार-बार चालान कटा तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस (DL) तत्काल रद्द कर दिया जाएगा। इस कदम का उद्देश्य राज्य में सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है।
यह नया आदेश एक और ट्रैफिक एडवाइजरी के तहत जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को अब किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस निर्देश को लागू करने के लिए संबंधित विभागों को कड़ा आदेश दिया है। इस नई पहल से उम्मीद की जा रही है कि सड़क पर अव्यवस्था को कम किया जा सकेगा और लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
साथ ही, इस फैसले से यातायात सुरक्षा को लेकर नागरिकों में जागरूकता बढ़ेगी और दुर्घटनाओं में भी कमी आ सकती है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि वे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।
More Stories
पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर महाधरना
हिसार नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर प्रवीण पोपली ने संभाला पदभार
नेता विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा, विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने ओम बिरला से की मुलाकात
दिल्ली पुलिस ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर जली हुई मुद्रा मिलने के मामले में जांच शुरू की
मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची से बाहर, एलन मस्क बने हुए हैं सबसे अमीर
महिला वैज्ञानिक पर कुत्तों का हमला नाक की सर्जरी करानी पड़ी