
नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली में एक और बड़ा धमाका कर दिया है। अपनी प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि दिल्ली में अब पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना की शुरूआत की जाएगी। जिसके तहत दिल्ली के सभी मंदिरो के पुजारियों व गुरूद्वारों के ग्रंथियों को सैलरी दी जाएगी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुजारी और ग्रंथि सम्मान योजना का एलान किया है। इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ’आज मैं जो योजना का ऐलान करने जा रहा हूं उस योजना का नाम पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना है। इसके तहत मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने सम्मान राशी देने का प्रावधान है…उन्हें लगभग 18,000 रुपये प्रति माह सम्मान राशी दिया जाएगा।’ अरविंद केजरीवाल कल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करेंगे।


केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, ’आम आदमी पार्टी के जीतने पर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को 18,000 रूपये प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी। ये योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है। भाजपा वालों इसे रोकने की कोशिश मत करना, बहुत पाप लगेगा।’
More Stories
’चिकन नेक’ को लेकर हिमंत ने मोदी सरकार को दिया अहम सुझाव
यूपीआई यूजर्स सावधान, पैन कार्ड के नाम पर हो रहा फ्रॉड
आज से ये कुछ लोग नहीं कर पाएंगे यूपीआई पेमेंट! बदल गए नियम
आईपीएल 2025 : मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने बेंगलुरु में 24 घंटे स्टेडियम रन में रचा इतिहास
कोर्ट की अवमानना पर द्वारका कोर्ट ने लगाई सब रजिस्ट्रार को फटकार