
मानसी शर्मा /- संगीत जगत के मशहूर कंपोजर ARरहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29साल बाद अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है। तलाक की ये घोषणा उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका रही है। अब हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक है कि सायरा को तलाक के बाद कितनी संपत्ति मिलेगी।
तलाक के बाद सायरा को क्या मिलेगा?
ARरहमान और सायरा बानो ने तीन दशकों तक एक साथ समय बिताया और उनके तीन बच्चे भी हैं। मंगलवार रात, सायरा बानो ने अपनी वकील के माध्यम से तलाक की घोषणा की। इसके तुरंत बाद, ARरहमान ने भी सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की।
अब सवाल ये उठता है कि तलाक के बाद सायरा बानो को क्या मिलेगा, खासकर ARरहमान की विशाल संपत्ति को देखते हुए। दोनों मुस्लिम समुदाय से हैं, और मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत तलाक के मामलों में विशेष नियम होते हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया था, जिसमें कहा गया कि तलाक के बाद मुस्लिम महिलाएं गुजारा भत्ता की हकदार होती हैं।
CRPCकी धारा 125के तहत अब ये फैसला मजिस्ट्रेट के हाथ में होगा कि सायरा को गुजारा भत्ता मिलेगा या नहीं। ARरहमान की संपत्ति को देखते हुए सायरा को एक बड़ी रकम मिल सकती है।
कितनी है ARरहमान की संपत्ति?
ARरहमान देश के सबसे महंगे सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं। वह हर गाने के लिए करीब 3करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और उनकी कुल संपत्ति लगभग 1728करोड़ से 2000करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है। इसके अलावा, वह एक घंटे की परफॉर्मेंस के लिए 2करोड़ रुपये तक लेते हैं। रहमान के पास भारत और विदेशों में कई संपत्तियाँ हैं और महंगी गाड़ियों का कलेक्शन भी रखते हैं।
More Stories
दिल्ली में कांवड़ियों के स्वागत को भव्य तैयारी, बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम पर सजे अद्भुत स्वागत द्वार
जहां चाह, वहां राह: दामिनी की कला से भरी उड़ान
मेरा युवा भारत दक्षिण पश्चिम दिल्ली द्वारा दो कार्यक्रमों का आयोजन
ई-मेल से धमकी देने वाला निकला 12 साल का मानसिक रूप से पीड़ित बच्चा
द्वारका को स्वच्छ एवं सुसज्जित बनाने की पहल, सोलंकी ने सांसद से की शिष्टाचार भेंट
नीतीश कुमार का चुनावी दांव: 1 अगस्त से बिहारवासियों को हर महीने 125 यूनिट बिजली फ्री