मानसी शर्मा /- उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए यूपी महिला आयोग ने एक अहम फैसला लेते हुए आदेश दिया हैं। इस आदेश के अनुसार, अब कोई भी पुरुष दर्जी महिलाओं के कपड़ों का माप नहीं ले सकेगा। अब ये माप महिला दर्जी द्वारा लिए जाएंगे। इससे संबंधित आदेश सभी जिलों को भी जारी कर दिए गए हैं।
महिला आयोग के इस फैसले के अनुसार, बुटीक सेंटर्स पर महिलाओं के कपड़ों का माप पुरुषों के बजाय महिलाएं लेंगी। इसके साथ ही जिम को लेकर भी ऐसे ही कई नियम तय किए गए हैं। अब जिम संचालकों को महिलाओं के लिए महिला ट्रेनर भी रखनी होंगी।
महिलाओं के लिए महिला दर्जी
महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए यूपी महिला आयोग ने राज्य के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक, अब बुटीक में महिलाओं के कपड़ों का माप लेने के लिए महिला दर्जी का होना जरूरी हैं। इस दिशा-निर्देश में बुटीक में CCTVलगाए जाने की बात कही है। इसी के साथ कोचिंग सेंटर में भी CCTVऔर महिलाओं के लिए शौचालय होना जरूरी हैं। बता दें, ये तमाम नियम महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही तय किए गए हैं।
बैठक में लिए गए फैसले
इस मामले में जिला प्रोबेशन के अधिकारी शामली हामिद हुसैन ने बताया कि 28 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की बैठक हुई थी। इस बैठक में महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश
इसके अलावा महिला जिम या योगा सेन्टर में एंट्री के लिए आधार कार्ड/निर्वाचन कार्ड जैसे पहचान पत्र से सत्यापन कर उसकी कॉपी सुरक्षित रखना जरूरी हैं। इसी के साथ इन जगहों पर CCTVऔर डीवीआर सक्रिय होना अनिवार्य हैं। वहीं, स्कूल बस में महिला सुरक्षाकर्मी और महिला टीचर का होना जरूरी हैं। महिलाओं से संबंधित कपड़ों की दुकान पर महिला कर्मचारी की नियुक्ति भी अनिवार्य हैं।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी