दिल्ली में दिवाली से पहले हवा हुई प्रदूषित, सरकार के सारे दावे हुए फेल

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

October 2024
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
October 16, 2024

हर ख़बर पर हमारी पकड़

दिल्ली में दिवाली से पहले हवा हुई प्रदूषित, सरकार के सारे दावे हुए फेल

मानसी शर्मा /-   दिल्ली में ठंड अपने साथ प्रदूषित हवा भी लेकर आ रही है। राजधानी के आसपास वाले इलाके में पराली दहन के साथ ही दशहरा और फिर दिवाली में आतिशबाजी के कारण हवा का स्तर लगातार खराब होते दिखाई देता है। भले ही सरकार हर साल ऐतिहातन पटाखों पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगा दे लेकिन इसके बावजूद भी दिल्ली में दिवाली के अवसर पर भारी आतिशबाजी होती है। हालांकि, इस साल दशहरा के अवसर पर दिल्ली के कई हिस्सों में रावण दहण के कारण भारी मात्रा आतिशबाजी की गई। जिसके कारण दिल्ली की हवा दूषित हुई है। रविवार को हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 224 दर्ज किया गया। हालांकि, सोमवार को AQI में सुधार देखने को मिला है। बता दें, 16 दिनों बाद दिवाली त्योहार देशभर में मनाया जाएगा। जिसके बाद AQI में बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई जा रही है।

दिल्ली समेत एनसीआर में इतना रह एक्यूआई

रविवार को भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 0.442 फीसदी दर्ज की गई। सोमवार को हवा में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 0.458 फीसदी और मंगलवार को 0.778 फीसदी हो सकती है। डिसिजन सपोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के आंकड़ों के अनुसार खुले में कूड़ा जलने से होने वाले धुआं 1.896 फीसदी रहा। एनसीआर में फरीदाबाद की हवा सबसे साफ रही। यहां एक्यूआई 177 रहा, जो मध्यम श्रेणी है। साथ ही, गाजियाबाद में 265, ग्रेटर नोएडा में 228, नोएडा में 243 और गुरुग्राम में 169 एक्यूआई रहा।

दशहरे पर कब कितना रहा एक्यूआई

2023—–243 (25 अक्तूबर)

2022—–79 (06 अक्तूबर)

2021—–284 (16 अक्तूबर)

2020—–353 (26 अक्तूबर)

2019—–112 (09 अक्तूबर)

2018—–326 (20 अक्तूबर)

2017—–196 (01 अक्तूबर)

2016—–223 (12 अक्तूबर)

2015—–292 (23 अक्तूबर)

विभिन्न इलाकों में एक्यूआई

आनंद विहार——456

रोहिणी———-443

अलीपुर———420

-विवेक विहार——397

-वजीरपुर———373

पंजाबी बाग——-372

मंदिर मार्ग——–372

बवाना———-369

जहांगीरपुरी——-365

द्वारका———-358

मुंडका———-350

ओखला फेज-2—–333

लोधी रोड——–305

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox