
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना वायरस के लक्षणों में अब तक सिर्फ सर्दी-जुकाम, बुखार जैसी आम समस्या ही शामिल थी। लेकिन इटली व स्पेन में शोधकर्ताओं के मुताबिक अब कुछ और लक्षण भी सामने आ रहे है जिनसे कोरोना की पुष्ठि हुई है। शोधकर्ताओं का मानना है कि यदि पैर के अंगूठे में घाव या फिर खुजली हो तो उसे अनदेखा न करे और तुरंत चिकित्सक को दिखायें। क्योकि यह लक्षण कोरोना के मरीजों में देखा गया है और इसे कोरोना का ही लक्षण मान लिया गया है।
देश में भी सरकार जल्द कोरोना को लेकर नई एडवाइजरी जारी करने जा रही है जिसमें कोरोना के नये लक्षणों को परिभाषित किया जायेगा। भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में अब तक कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 13,387 हो गई है। इनमें से 11,201 एक्टिव केस हैं। कोरोना के संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1749 है, वहीं 437 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस वायरस से बचाव के लिए डॉक्टर, विशेषज्ञ यहां तक कि डब्लयूएचओ ने भी कई उपाय बताए हैं। लोग लगातार उनके सुझाव का पालन कर रहे हैं। कोरोना वायरस के लक्षणों में अब तक सिर्फ सर्दी-जुकाम, बुखार जैसी आम समस्या शामिल थी। लेकिन शोधकर्ताओं के मुताबिक अब इनमें कुछ और लक्षण भी शामिल हैं। आइए जानते हैं वो लक्षण क्या है-
वैज्ञानिकों के मुताबिक, “इटली और स्पेन के विशेषज्ञों ने बताया है कि यदि आपको पैर के अंगूठे में जामुनी रंग का घाव दिखे या खुजली महसूस हो तो इसे अनदेखा ना करें, बल्कि डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि यह भी कोरोना वायरस के लक्षणों में से है। आमतौर पर ये लक्षण बच्चों और किशोरों में देखने को मिल रहे हैं। दुनियाभर में जितनी तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। उतनी ही तेजी से इसके लक्षणों में भी बदलाव आ रहा है। दुनियाभर में हुए रिसर्च के मुताबिक, 4 महीने में 15 से ज्यादा नए लक्षण देखे गए हैं।
एक्सपर्ट से जानिए कि कौन से लक्षण दिखे तो आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है-
-पैरों में गहरे रंग का घाव और खुजली
– फूड पॉइजनिंग
– खाने में स्वाद ना आना और सूंघने की क्षमता कम हो जाना
कोरोना वायरस के अन्य लक्षणों में शामिल है-
– सांस लेने में परेशानी होना
– कोरोना के प्रमुख लक्षणों में एक है तेज बुखार आना
– सर्दी-जुकाम और गले में दर्द
– शरीर में दर्द और थकावट महसूस होना
यहां बता दे कि अभी तक इस वायरस से निजात पाने के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनाई गई है, लेकिन डॉक्टर इसके इलाज के लिए दूसरी जरूरी दवाइयों का इस्तेमाल कर रहे हैं। कई देशों में कोरोना वायरस के वैक्सीन को बनाने का काम चल रहा है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या करीबन 21 लाख पहुंच चुकी है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प