मानसी शर्मा /- हरियाणा में AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने एक रोड शो में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कोई भी सरकार आम आदमी पार्टी के बिना नहीं बनेगी। केजरीवाल यमुनानगर के जगाधरी में बोल रहे थे। दिल्ली सीएम पद से इस्तीफे के बाद यह उनका पहला राजनीतिक कार्यक्रम है।हरियाणा की जगाधरी विधानसभा में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को रोड शो किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद यह अरविंद केजरीवाल का पहला राजनीतिक कार्यक्रम है। बता दें कि अगले दो हफ्ते में अरविंद केजरीवाल हरियाणा में 10 से ज्यादा उम्मीदवारों के लिए रोड शो करेंगे।
बीजेपी पर निशाना
यमुनानगर के जगाधरी में रोड शो के दौरान केजरीवाल ने कहा, ”आदर्श पाल (आप उम्मीदवार) हैं, आपके साथ रहते हैं. सुख दुःख में साथ रहते हैं। दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री हैं, पूरे हरियाणा में बुरा हाल किया हुआ है। पिछले दस साल में कवंर पाल ने जगाधरी में कुछ भी नहीं किया है। बीजेपी ने नशा और बेरोजगारी के अलावा कुछ भी नहीं किया। आप को एक बार मौका दें, दिल्ली जैसी शिक्षा व्यवस्था हरियाणा में कर देंगे।”
जगाधरी के बाद अरविंद केजरीवाल डबवाली, रानिया, भिवानी, मेहम, पूंडरी, कलायत, रेवाड़ी, दादरी, असंध, बल्लभगढ़ और बादरा में भी चुनाव प्रचार करेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी 90सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
जेल में यातना दी- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”इन्होंने मुझे झूठा फर्जी केस में जेल में डाल दिया, पांच महीने जेल में रह। सीधा जेल से आपके बीच आ रहा हूं। इन्होंने (बीजेपी) जेल में मुझे तोड़ने की कोशिश की। यातनाएं दी, इनकी कोशिश थी कि मुझे झुका दो। कई दिनों तक दवाईयां बंद कर दी। लेकिन इन्हें नहीं पता था कि मैं हरियाणा का हूं। तुम किसी को भी तोड़ सकते हो हरियाणा वाले को नहीं। हरियाणा के लोग इनसे बदला लेंगे। हरियाणा बदलाव चाह रहा है। गांव वाले लोग इन्हें घुसने नहीं दे रहे हैं।”


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार