
नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- इन दिनों अपनी फिल्म “इमरजेंसी”और बयानबाजी के कारण विवादों में घिरीं सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक और बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस बार नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी के लिए अंग्रेजी का शब्द Total Mess का प्रयोग किया है। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के काम और व्यवहार को रद्दी बताया है। गौरतलब है कि कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनको इस फिल्म में दिखाए कुछ दृश्यों के लिए धमकियां भी मिली हैं। साथ ही पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कंगना में किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया था। जिस पर खुद पार्टी ने उनको फटकार लगाई थी।
राहुल गांधी पर कंगना का निशाना
कंगना रनौत ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक ऐसे शख्स हैं, जिन्हें सिर्फ कुर्सी से मोह है। कंगना ने आगे कहा कि राहुल अपने काम और व्यवहार में पूरी तरह से रद्दी हैं। साथ ही कंगना ने कहा कि राहुल गांधी के पास ना कोई विजन है और कोई अपना रास्ता है। वह टोटल Mess हैं। वह अपने व्यवहार में भी इसी तरह के हैं और उनके भाषणों में भी इसी तरह की गड़बड़ी देखने को मिलती है। कंगना रनौत ने कहा कि राहुल गांधी की तुलना पूर्व पीएम से बिल्कुल नहीं हो सकती। राहुल गांधी का रास्ता अलग है। ऐसा लगता है कि उनके पास किसी तरह के ठोस विचार नहीं हैं, जिस तरह के किसी नेता के होने चाहिए। वह सिर्फ कुर्सी के पीछे हैं और हर बार अपना रास्ता बदल लेते हैं।
भाजपा से पड़ी डांट
कंगना रनौत ने पिछले दिनों किसान आंदोलन को लेकर एक विवादित बयान दिया था। जिसके बाद विपक्ष ने कंगना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद भाजपा ने कंगना के बयान के किनारा कर लिया। साथ ही कंगना को फटकार लगाई है। इस विषय पर कंगना ने कहा कि वो आगे से अपने बोली गई बातों का ध्यान रखेंगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनके द्वारा दिए गए बयान को लेकर उन्हें डांट पड़ी है।
More Stories
खौफनाक मंजर: थाईलैंड में विमान हादसे का शिकार, समुद्र में गिरने का वीडियो वायरल
देश में हिंदू-मुसलमान में आग लगाने के षडयंत्र का करना है विरोध- योगेन्द्र यादव
आयुर्वेद अनुसंधान पर तीन दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न
इसरो के पूर्व चेयरमैन डॉ. के. कस्तूरीरंगन का निधन, विज्ञान जगत में शोक की लहर
सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून पर केंद्र सरकार का रुख स्पष्ट, क्या होंगे बदलाव?
पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान पर गृह मंत्रालय सख्त, राज्यों को रिपोर्ट जल्द सौंपने का आदेश