नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- दिल्ली से सटे नोएडा के मयूर चौराहे पर एक तेज रफ्तार कार पोल से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में दो की पहचान नोएडा एक्सटेंशन निवासी ईशान और आर्यन के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया है कि तीन युवक जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के बाद सुबह 7:15 बजे घर लौट रहे थे, जब यह दुर्घटना हुई। आशंका जताई जा रही है कि झपकी लेने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और पोल से टकरा गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे के समय कार की गति काफी तेज थी। दुर्घटना के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने युवकों को गाड़ी से निकालकर अस्पताल भेजा, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल, तीसरे युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
100 से 120 किमी/घंटा की रफ्तार पर टकराई कार
हादसे के समय कार की रफ्तार 100 से 120 किमी/घंटा थी। पोल से टकराने के कारण कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अधिकांश चोटें सिर में आईं। हादसे के बाद पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाया और यातायात को सामान्य किया। सड़क हादसे की वजह की जांच जारी है।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया