
नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- दिल्ली से सटे नोएडा के मयूर चौराहे पर एक तेज रफ्तार कार पोल से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में दो की पहचान नोएडा एक्सटेंशन निवासी ईशान और आर्यन के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया है कि तीन युवक जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के बाद सुबह 7:15 बजे घर लौट रहे थे, जब यह दुर्घटना हुई। आशंका जताई जा रही है कि झपकी लेने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और पोल से टकरा गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे के समय कार की गति काफी तेज थी। दुर्घटना के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने युवकों को गाड़ी से निकालकर अस्पताल भेजा, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल, तीसरे युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
100 से 120 किमी/घंटा की रफ्तार पर टकराई कार
हादसे के समय कार की रफ्तार 100 से 120 किमी/घंटा थी। पोल से टकराने के कारण कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अधिकांश चोटें सिर में आईं। हादसे के बाद पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाया और यातायात को सामान्य किया। सड़क हादसे की वजह की जांच जारी है।
More Stories
592 मतदान केंद्रों पर होगा वृहद पौधरोपण अभियान, 5 जून से 25 जुलाई तक चलेगा पर्यावरणीय उत्सव
एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन से तोड़ा नाता, अब टेस्ला और स्पेसएक्स पर करेंगे फोकस
बीजेपी विधायक रणबीर सिंह पठानिया के बयान पर बवाल, सेना पर टिप्पणी को लेकर घिरे विवादों में
मुठभेड़ में ढेर हुआ लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात शूटर नवीन कुमार
राजनाथ सिंह का POK पर बड़ा बयान: वो दिन दूर नहीं जब PoK खुद कहेगा-‘मैं भारत ही हूँ, मैं वापस आया हूँ।’
दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 गिरफ्तार