
बहादुरगढ/- एन ई बी स्पोर्ट्स द्वारा 27-28 जुलाई को बेंगलुरु में 24 घण्टे की नेशनल चैंपियनशिप दौड़ का आयोजन करवाया गया जिसमें बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के सिकन्दर लाम्बा और प्रवीण कुमार सांगवान ने भाग लिया। जिसमें सिकंदर लाम्बा ने नगे पैर (Bare Foot) 212 किमी की दौड़ लगाकर प्रथम स्थान और प्रवीण कुमार सांगवान ने 181 किमी की दौड़ लगाकर तीसरा स्थान प्राप्त कर न केवल बहादुरगढ का अपितु हरियाणा राज्य का भी नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया दीपक छिल्लर ने बताया कि दोनो धावक पिछले 4 महीनो से जी तोड मेहनत कर रहे थै वही टीम इंडिया को दर्शाकर आस्ट्रेलिया मे अपना लोहा मनवा चुके अंतरराष्ट्रीय बी आर जी के धावक बादल तेवतिया इन दोनों धावकों के क्रू के लिए इनके साथ बैंगलोर गए हुए थे।

24 घण्टे की दौड़ में क्रू का भी धावक जितना ही महत्व होता है। बहादुरगढ़ रर्नस ग्रुप के धावक शार्ट रनिंग से लेकर अल्ट्रा रनिंग तक हर जगह बहादुरगढ़ शहर का नाम ऊंचा कर के आते है। बी आर जी ग्रुप के सभी सदस्यों ने इनकी इस उपलब्धि पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी और भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन करने की कामना की।
More Stories
दिग्गज अभिनेता-निर्माता धीरज कुमार नहीं रहे: 79 वर्ष की आयु में मुंबई में हुआ निधन
अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु शुक्ला, लखनऊ में जश्न का माहौल
हरतालिका तीज 2025: नारी शक्ति, श्रद्धा और वैवाहिक प्रेम का पावन पर्व
नर्स निमिषा प्रिया की फांसी पर फिलहाल रोक: यमन में हत्या के मामले में मिली थी मौत की सजा
कांवड़ यात्रा में मातृभक्ति की मिसाल: मां को कांवड़ में बैठाकर हरिद्वार से दिल्ली तक चल रहे हैं दो भाई
चमोली: बरसाती गदेरे में बहे पांच बच्चों में दो की दर्दनाक मौत, तीन को SDRF ने बचाया