बहादुरगढ/- एन ई बी स्पोर्ट्स द्वारा 27-28 जुलाई को बेंगलुरु में 24 घण्टे की नेशनल चैंपियनशिप दौड़ का आयोजन करवाया गया जिसमें बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के सिकन्दर लाम्बा और प्रवीण कुमार सांगवान ने भाग लिया। जिसमें सिकंदर लाम्बा ने नगे पैर (Bare Foot) 212 किमी की दौड़ लगाकर प्रथम स्थान और प्रवीण कुमार सांगवान ने 181 किमी की दौड़ लगाकर तीसरा स्थान प्राप्त कर न केवल बहादुरगढ का अपितु हरियाणा राज्य का भी नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया दीपक छिल्लर ने बताया कि दोनो धावक पिछले 4 महीनो से जी तोड मेहनत कर रहे थै वही टीम इंडिया को दर्शाकर आस्ट्रेलिया मे अपना लोहा मनवा चुके अंतरराष्ट्रीय बी आर जी के धावक बादल तेवतिया इन दोनों धावकों के क्रू के लिए इनके साथ बैंगलोर गए हुए थे।

24 घण्टे की दौड़ में क्रू का भी धावक जितना ही महत्व होता है। बहादुरगढ़ रर्नस ग्रुप के धावक शार्ट रनिंग से लेकर अल्ट्रा रनिंग तक हर जगह बहादुरगढ़ शहर का नाम ऊंचा कर के आते है। बी आर जी ग्रुप के सभी सदस्यों ने इनकी इस उपलब्धि पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी और भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन करने की कामना की।


More Stories
नए साल में महंगाई का झटका: बस और यात्री वाहनों का किराया 18% तक बढ़ा नए साल का झटका
अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर दिल्ली में जनकल्याण की नई पहल
अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शिता को समर्पित मेट्रो यात्रा
चोरी का मामला सुलझाया, दो सगे भाई और एक रिसीवर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा गूंजा
36 घंटे में मोबाइल स्नैचिंग की चार वारदातों का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार