
नई दिल्ली/अनीशा चौहान/ – पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां चलती क्लास के दौरान स्कूल की इमारत ढह गई। इस हादसे में 22 छात्रों की मौत हो गई। साथ ही 100 से ज्यादा छात्र घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है। नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि बचाव और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ सुरक्षा बलों को भी घटनास्थल पर तैनात किया गया है। लोगों को बचाया जा रहा है।
घायलों को भेजा गया अस्पताल
स्कूल की दीवार गिरने से कई लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मजदूर खुदाई कर मलबा हटा रहे हैं। मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ सुरक्षा बल भी तैनात किये गये हैं। रेस्क्यू के दौरान दर्जनों ग्रामीण स्कूल के पास जमा हो गये और रोते हुए मलबे में दबे अपने परिजनों को पहचानने की कोशिश करने लगे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहले भी हुआ था हादसा
अफ़्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश नाइजीरिया में इमारतों का गिरना बहुत आम बात है। पिछले दो सालों में ऐसे कई मामले आए हैं। अधिकारी अक्सर ऐसी आपदाओं के लिए भवन सुरक्षा नियमों को लागू करने में विफलता और खराब रखरखाव को जिम्मेदार ठहराते हैं।
More Stories
भारत-चीन सीमा विवाद सुलझाने की दिशा में बड़ा कदम, SCO समिट में राजनाथ सिंह ने किया प्लान साझा
कोलकाता: आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज के बाद एक और छात्रा से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार
हाईकोर्ट से मिली राहत: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की राह फिर से खुली, नामांकन की तारीख बढ़ी
रुद्रप्रयाग बस हादसा: लापता लोगों की तलाश जारी, एक शव बरामद, बस का नहीं चला पता
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पंचायती चुनावों से हटाया स्थगन, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे चुनाव
सीएम काफिले में डीजल की जगह पानी! 19 गाड़ियों में भरा मिलावटी ईंधन, पेट्रोल पंप सील