नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई। बारिश की वजह से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है और मौसम एक बार फिर सुहावना हो गया है। काफी लंबे इंतजार के बाद 9 जुलाई को दिल्ली, नोएडा सहित पूरे एनसीआर में मानसून ने रफ्तार पकड़ी है। तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया।

वहीं इससे पहले 28 जून को देश की राजधानी में जबरदस्त बारिश हुई थी जिसके बाद अच्छी बारिश नहीं हुई थी। आज की बारिश से लोगों को काफी राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, आज राजधानी दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती और गरज के साथ बौछारों की भी संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है।
हफ्तेभर मौसम रहेगा सुहावना
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन यानी 10 और 11 जुलाई दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही फिर अगले दो दिन अच्छी बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही पूरे हफ्ते दिल्ली में बारिश होने का अलर्ट जारी हुआ है। नोएडा में भी अगले दो दिन हल्की और फिर उसके बाद तेज बारिश हो सकती है। यहां पर भी 15 जुलाई तक कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो सकती है।
दिल्ली की हवा साफ
राजधानी में बीते दिन बारिश के बिना ही हवा साफ हो गई है। प्रदूषण का स्तर लगातार दूसरे दिन महज 56 रहा है। वहीं राजधानी में आ रही हवाओं ने प्रदूषण को गायब कर दिया है। प्रदूषण दो दिन से नहीं है। इसलिए लोगों को नीला चमकता आसमान नजर आ रहा है। इसके बीच में बादलों की एक हल्की परत दिखाई दे रही थी।


More Stories
अखिल भारतीय योगासन प्रतियोगिता में शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय को रजत पदक
माय भारत की पहल: CCRT में अंतरराज्यीय युवा कार्यक्रम का आगाज़
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन