नई दिल्ली/अनिशा चौहान/ – हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ‘जय फिलीस्तीन’के नारे के बाद विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के निशाने पर आ गए है। उन्होंने संसद में शपथ ग्रहण के दौरान ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा दिया था। अब इसके विरोध में दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया।
दोनों संगठनों ने जमकर नारेबाजी की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालात को बिगड़ते हुए देखते हुए पहले ही दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी थी। लेकिन वीएचपी और बजरंग दल के सदस्यों ने बैरिकेडिंग के ऊपर चढ़कर नारेबाजी की। उनके हाथ में ओवैसी की आपत्तिजनक तस्वीरें थी।
खड़ा हो गया था विवाद
विरोध प्रदर्शन ने जो शख्स शामिल हुए थे उनमें से एक शख्स ने अपने हाथ में एक पोस्टर लिया था जिसपर लिखा हुआ था, ‘संसद की मर्यादा तोड़े ऐसे सांसद, नहीं चाहिए, नहीं चाहिए।’गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में शपथ लेने के दौरान कुछ ऐसा बोल दिया था कि विवाद खड़ा हो गया।
जय फिलिस्तीन का लगाया था नारा
शपथ लेने के बाद करीब 11 बजकर 15 मिनट पर ओवैसी ने ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन…. कहा। विवाद के बाद ओवैसी ने सफाई दी और कहा कि फिलिस्तीन बोलना संविधान के खिलाफ कैसे है। भाजपा सांसद जी किशन रेड्डी का काम ही विरोध करना है। इसके साथ ही एएनआई से बात करते हुए ओवैसी ने कहा, “हर कोई बहुत सी बातें कर रहा था। मैंने बस कहा कि जय भीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन। ये कैसे संविधान के खिलाफ है, मुझे कोई प्रावधान ही दिखा दीजिए।”
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
नोएडा में किसानों का मुआवजे के मुद्दे पर आंदोलन तेज, राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना
आरजेएस ग्रंथ 03 हरियाणा के मुख्यमंत्री को भेंट और ऑनलाइन वेबिनार में प्रदूषण नियंत्रण पर चर्चा
तिलक नगर: सनसनीखेज हत्या के आरोपी को एजीएस क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
इजराइल में मस्जिदों से स्पीकर हटाए जाएंगे, अजान पर रोक, पुलिस को जब्ती का आदेश
बांग्लादेश में हिंदू धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती