हिमाचल प्रदेश/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- हिमाचल के नालागढ़ जिले के मझौली में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने एक जनसभा को संबोधित किया। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बीजेपी के प्रत्याशी केएल ठाकुर के पक्ष में वोट की अपील की। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने बाहर के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है जबकि केएल ठाकुर नालागढ़ से संबंध रखते है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि अब ये जनता को तय करना है कि उन्होंने बाहर के व्यक्ति जिस पर तकरीबन 132 मुकदमे दर्ज है। उनको वोट देना है या नालागढ़ के धरतीपुत्र केएल ठाकुर को। जयराम राम ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अपने विधायकों को ही मुख्यमंत्री संभाल नहीं पाए और अपने विधायकों के साथ ही सौतेला व्यवहार किया। इसलिए उनके 6 विधायक कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गये थे। जयराम ठाकुर ने कहा कि तीन आजाद उम्मीदवारों पर राज्यसभा उम्मीदवार को वोट ना देने पर उनके और उनके परिवार पर झूठे मुक़दमे दर्ज करवाए इसलिए उन्होंने इस्तीफा देकर बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर इलेक्शन लड़ने का मन बनाया है।
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने वाला है- जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ महीनों में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने वाला है और बीजेपी फिर से प्रदेश में सत्ता हासिल करेगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सत्ता का दुरुपयोग कर रहे है और नालागढ़ के डीएसपी की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें वह कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में धमका रहे है। पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और हाल ही में बिलासपुर में गोली कांड में कांग्रेस नेता का बेटा गिरफ्तार हुआ है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित