नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- द्वारका एंटी बर्गलरी सेल ने चोरी की वारदातों में लिप्त एक नामी बदमाश को पालम से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाश का नाम हिमांशु उर्फ़ पोटा है जो महावीर एन्क्लेव का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से चोरी किये 5 मोबाइल ,एक महंगी घड़ी और कुछ चांदी के जेवरात बरामद किये है। यह पालम थाने का नामी बदमाश है और इसके ऊपर पहले से ही चोरी के 17 मामले दर्ज़ है। इसकी गिरफ़्तारी से पुलिस ने चोरी के 7 मामलो को सुलझाने का दावा किया है।
द्वारका ज़िले के डीसीपी अंकित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की 13 जून को डाबड़ी थाने के अंतर्गत दो घरो में चोरी होने की शिकायत मिली थी। मामले की छानबीन के लिए ऑपरेशन सेल के एसीपी राम अवतार और इंस्पेक्टर विवेक मंडोला की देखरेख में SI विनोद ,हेड कांस्टेबल कृष्ण ,अनिल ,कांस्टेबल राहुल और परवीन की टीम बनाई गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी का पता लगाया तभी पुलिस को सूचना मिली की इस वारदात का आरोपी चोरी किये 5 मोबाइल पालम इलाके में बेचने आने वाला है। पुलिस ने पालम में ट्रैप लगाकर इस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
More Stories
दिल्ली के बाहरी और ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सुविधा को बढ़ावा देने के लिए नया बस रूट शुरू
जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर फिर मचा बवाल, विधायकों के बीच हुई हाथापाई
माइग्रेन के दर्द से हैं परेशान! ये आयुर्वेदिक नुस्खे आएंगे काम, मिलेगा आराम
राम मंदिर के मामले में विदेशी मीडिया पर लगाया था आरोप, अब ट्रंप सरकार के CIA चीफ बन सकते हैं काश पटेल
अब जिम में नहीं होंगे पुरुष ट्रेनर, टेलर भी नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़ों की माप
ट्रंप की वापसी से भारतीय एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है बड़ा असर, क्या भारत पर भी टैरिफ बढ़ाएंगा अमेरिका?