
नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- द्वारका एंटी बर्गलरी सेल ने चोरी की वारदातों में लिप्त एक नामी बदमाश को पालम से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाश का नाम हिमांशु उर्फ़ पोटा है जो महावीर एन्क्लेव का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से चोरी किये 5 मोबाइल ,एक महंगी घड़ी और कुछ चांदी के जेवरात बरामद किये है। यह पालम थाने का नामी बदमाश है और इसके ऊपर पहले से ही चोरी के 17 मामले दर्ज़ है। इसकी गिरफ़्तारी से पुलिस ने चोरी के 7 मामलो को सुलझाने का दावा किया है।
द्वारका ज़िले के डीसीपी अंकित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की 13 जून को डाबड़ी थाने के अंतर्गत दो घरो में चोरी होने की शिकायत मिली थी। मामले की छानबीन के लिए ऑपरेशन सेल के एसीपी राम अवतार और इंस्पेक्टर विवेक मंडोला की देखरेख में SI विनोद ,हेड कांस्टेबल कृष्ण ,अनिल ,कांस्टेबल राहुल और परवीन की टीम बनाई गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी का पता लगाया तभी पुलिस को सूचना मिली की इस वारदात का आरोपी चोरी किये 5 मोबाइल पालम इलाके में बेचने आने वाला है। पुलिस ने पालम में ट्रैप लगाकर इस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
More Stories
द्वारका एएटीएस टीम ने एक वाहन चोर को किया गिरफ्तार
लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों ने दिल्ली जाने की दी सलाह
ओडिशा में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, 200 करोड़ का खनन घोटाला उजागर
धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार- किरण रिजिजू
IPL 2025: महंगे खिलाड़ी रहे फेल,सस्ते ने मचाई धूम
बलात्कार के आरोप में फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा गिरफ्तार, अदालत ने जमानत याचिका की खारिज