धनेश विद्यार्थी/रेवाड़ी/नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/- जनगणना 2021 हेतु जिला अधिकारियों एवं चार्ज अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण लघु सचिवालय सभागार में नगराधीश संजीव कुमार की अध्यक्षता में आरंभ हुआ। जनगणना निदेशालय से दिनेश रैगर व इन्द्र सिंह ने जनगणना के कार्य को सुचारू रूप से करने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि मार्च माह में जनगणना कार्य के लिए 30 फिल्ड ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
संजीव कुमार ने कहा कि इन फिल्ड ट्रेनर्स द्वारा अप्रैल माह में 2277 प्रगणकों तथा 379 पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को जनगणना के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया एवं कार्य प्रणाली के संबंध में बताया गया। सीएमएमएस पोर्टल पर जनगणना कर्मियों का पंजीकरण, प्रशिक्षण बैचों का सृजन, मोबाइल मोड़ में आकड़े एकत्रीकरण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि मानदेय आदि सभी भुगतान सीएमएमएस पोर्टल के माध्यम से पीएफएमएस की सहायता से किए जाएंगे। प्रथम चरण में मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना का कार्य एक मई से 15 जून के दौरान किया जाएगा। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्ट्रर भी अद्यतन किया जाएगा। डिजिटल मोड पर करवाई जा रही है जहां प्रगणकों द्वारा विशेष रूप से डिजाइन किए गए मोबाइल एप पर आकड़े एकत्रित किए जाएंगे। मोबाइल एप पर आंकड़े इकठ्ठे होने पर जनगणना आकड़े समय पर जारी किए जा सकेंगे। द्वितीय चरण में जनसंख्या की गणना का कार्य 9 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 के दौरान किया जाएगा तथा रिवीजन राउड एक मार्च से पांच मार्च 2021 के दौरान किया जाएगा। दिनेश रैगर ने बताया कि जनगणना की सभी गतिविधियों और प्रगति को सीएमएमएस पोर्टल, जो कि इसी कार्य के लिए विकसित और डिजाईन किया गया है, पर पर्यवेक्षित किया जा सकेगा। जनगणना-2021 की गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतन की प्रक्रिया एवं अनुवीक्षण में सीएमएमएस पोर्टल मुख्य भूमिका निभाएगे। इस अवसर पर जिला साख्यिंकी अधिकारी बीएस छोक्कर, ईओ नप मनोज यादव, तहसीलदार रेवाडी प्रदीप देशवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूंडरी में की बड़ी घोषणाएं, उपमंडल का दर्जा देने का किया वादा
हरियाणा के पिंजौर में मुख्यमंत्री नायब सैनी का बड़ा बयान, ‘वन नेशन-वन इलेक्शन बिल से देश को होगा लाभ’
कुमारी शैलजा ने नितिन गडकरी को पत्र लिखकर सिरसा और फतेहाबाद के एंट्री प्वाइंट दुरुस्त करने की की मांग
अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा और राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया
“विनेश फोगाट ने गुमशुदा के पोस्टर पर किया पलटवार, कहा- मैं जिंदा हूं, छोटी सोच के कारण विधायक बनने पर हो रही परेशानी”
हुड्डा पर भड़के अनिल विज, कहा- सिर्फ भड़काने और गुमराह करने के अलावा कोई काम नहीं