
द्वारका/दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका एंटी बर्गलरी सेल के एक अभियान तहत छावला थाने के दो सक्रिय बीसी व कुख्यात चोर हत्थे चढ़े हैं। पुलिस ने आरोपियों से 2 बाइक, एक स्कूटी व दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी से चोरी, वाहन चोरी व स्नेचिंग के 7 मामले सुलझने का दावा किया है।
द्वारका डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार द्वारका एंटी बर्गलरी सेल को सूचना मिली थी कि छावला थाने के दो कुख्यात चोर और बदमाश क्षेत्र में वाहन चोरी करने के लिए घूम रहे है। टीम ने सूचना के आधार पर उनकी तलाश शुरू की और कई स्थानों पर छापेमारी की। लेकिन हरबार आरोपी बचने में कामयाब रहे फिर हवलदार अनिल को एक सूचना मिली की दोनो आरोपी परशुराम चौक गोयला डेयरी आ रहे है। जिनके पास काले रंग की चोरी की एक स्पलैंडर बाइक है। पुलिस ने गोयला डेयरी में जाल बिछाकर जांच शुरू की तो दोनो आरोपी कुतुब विहार छावला में पुलिस के जाल में फंस गये। पुलिस ने उनकी छानबीन शुरू की और पूछताछ में आरोपियों के पास से दो चोरी की बाइक, एक स्कूटी व दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों की पहचान करण तिवारी और दीपक उर्फ चेला के रूप में की है। दोनों आरोपी छावला थाने के सक्रिय बीसी है। करण तिवारी पहले से 30 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। जबकि दीपक के खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं।
More Stories
भारत के अंतरिक्ष इतिहास में नया अध्याय: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से सफल वापसी
मानवता की सेवा में बीएसएफ का अनूठा योगदान : रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से पिता की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल
लुखी गांव को मिली नई सौगात, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने उप-स्वास्थ्य केंद्र की रखी नींव
भारत का सख्त संदेश: NATO और अमेरिका की टैरिफ धमकियों के आगे नहीं झुकेगा देश
‘INDIA गठबंधन’ में दरार: AAP ने बनाई दूरी, विपक्षी एकता पर संकट