
ओडिशा/अनिशा चौहान/- ओडिशा के खुर्दा जिले में एक भाजपा उम्मीदवार को ईवीएम से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दरअसल मशीन में खराबी के कारण उन्हें अपना वोट डालने के लिए काफी देर तक लाइन में लगा पड़ा था। चिलिका से भाजपा विधायक प्रशांत जगदेव इस बार खुर्दा से चुनाव लड़ रहे हैं। यह घटना शनिवार को छठे चरण के मतदान के दौरान हुई थी।
न्यायिक हिरासत में भाजपा नेता
बता दे कि भाजपा नेता अपनी पत्नी के साथ मतदान के लिए पहुंचे थे। वाहन ईवीएम में खराबी के कारण उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। इस दौरान उनके और वहां मौजूद अधिकारियों के बीच बहस हो गई और गुस्से में उन्होंने मेज पर रखे ईवीएम को धक्का मार दिया, जिसकी वजह से वह मशीन टूट गया। पुलिस अधिकारी अविनाश कुमार का कहना है कि “विधायक को अधिकारियों की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है”।
एसपी ने कही ये बात
गौरतलब है कि एसपी ने कहा है कि “हमने जिला निर्वाचन अधिकारी यानी कि डीईओ से घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने का अनुरोध किया है”। एक अन्य भाजपा नेता ने दावा किया है कि उनके ऊपर लगाए आरोप राजनीति से प्रेरित है। इसमें उन्होंने कहा है कि “मतदान केंद्र में मौजूद अधिकारी सभी मतदाताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था, कुछ ऐसा ही प्रशांत जगदेव के साथ भी हुआ”। राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी बिजात ने भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कर जगदेव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इसके अलावा बीजेडी प्रवक्ता सस्मित पात्रा ने आरोप लगाया है कि उन्होंने बूथ में मतदान कर्मियों पर हमला किया और फिर भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता सारंगी की गाड़ी में छिपकर मौके से भाग गए। बता दें कि राज्य की 6 लोकसभा सीटों और 42 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को एक साथ मतदान हुआ था।
More Stories
भारत के अंतरिक्ष इतिहास में नया अध्याय: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से सफल वापसी
मानवता की सेवा में बीएसएफ का अनूठा योगदान : रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से पिता की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल
लुखी गांव को मिली नई सौगात, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने उप-स्वास्थ्य केंद्र की रखी नींव
भारत का सख्त संदेश: NATO और अमेरिका की टैरिफ धमकियों के आगे नहीं झुकेगा देश
‘INDIA गठबंधन’ में दरार: AAP ने बनाई दूरी, विपक्षी एकता पर संकट