पंजाब/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- जिला देहात पुलिस के थाना पतारा के अधीन पड़ते गांव चांदपुर में रविवार को 1.45 बजे गेट फांदकर भाजपा नेता के घर में घुसे नकाबपोश 2 युवकों ने अंदर खड़ी ब्रिजा गाड़ी को आग लगा दी। गांव चांदपुर निवासी भाजपा के यूथ प्रधान सुखप्रीत सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह ने बताया कि परिवार के सभी लोग रात 10 बजे सो गए थे। सुबह 2 बजे के बाद गाड़ी का सायरन बजने की आवाज उसकी पत्नी ने सुनी, जिसके बाद वह दोनों बाहर आ गए। देखा कि उनकी ब्रिजा गाड़ी आटो-मैटिक को आग लगी हुई थी।
उन्होंने बताया कि उन्होंने तुरंत पानी वाली मोटर से पाइप लगाकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। मौके पर आए उनके मजदूरों ने भी बाल्टियों से पानी डालकर 1 घंटे में आग पर पाया। भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने उक्त संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी, जिसके बाद थाना पतारा की पुलिस वहां आ गई और उनके बयान लिए हैं। घर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे चेक किए तो उसमें नकाबपोश 2 युवक कैद पाए गए लेकिन उनके चेहरे पहचान में नहीं आ रहे थे।
भाजपा नेता ने कहा कि घर में जिस जगह गाड़ी खड़ी थी, उसी के नजदीक ही सीढ़ियों के नीचे डीजल के भरे हुए तीन ड्रम और खिड़की के पास गैस सिलैंडर रखे हुए थे। उन्होंने कहा कि अगर गाड़ी की टंकी को आग लग जाती तो बड़ा ब्लास्ट हो सकता था और इस ब्लास्ट से उनकी जानें भी जा सकती थीं। उन्होंने एस.एस.पी. जालंधर देहाती डा. अंकुर गुप्ता आई.पी.एस. से इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। पंजाब भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनजीत बाली मेंबर डॉ. अम्बेडकर फाउंडेशन ऑफ इंडिया व ब्लॉक समिति पतारा के सदस्य राजिंदर सिंह सोना भी मौके पर पहुंच गए थे।


More Stories
36 घंटे में मोबाइल स्नैचिंग की चार वारदातों का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
दिल्ली की राजनीति में हलचल, नए मुख्यमंत्री की अटकलें तेज
दिल्ली कैबिनेट के बड़े फैसले: प्रदूषण नियंत्रण और सार्वजनिक परिवहन पर सख्त कदम
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम
ISRO ने लॉन्च कर दिया बाहुबली रॉकेट, ऐसा करने वाला दुनिया की पहली स्पेस एजेंसी बनी isro
क्रिसमस पर बच्चों को बनाएं प्यारा सा सांता क्लॉस, अपनाएं ये आसान टिप्स