
सिमरन मोरया/- पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के रावलकोट में पाकिस्तानी सेना और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान भारतीय झंडा फहराया गया। अन्यायपूर्ण करों को लेकर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ POKमें बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू होने पर पाकिस्तान ने रॉ को दोषी ठहराया। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव भी किया।
मुजफ्फराबाद में प्रोटेस्ट मार्च निकाल रही है लोग
वहीं ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी (JAAC) ने अपनी मांगों को लेकर 11 मई को POKके मुजफ्फराबाद में विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है। जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने सीएएफ और पंजाब पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियों की मांग की है। राज्यों ने बाहर से सेना तैनात करने और स्थिति से सख्ती से निपटने की योजना बनाई है। जिससे प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गए हैं। संयुक्त अवामी एक्शन कमेटी के नेताओं ने फैसला किया है कि 11 मई की घटनाओं को बलपूर्वक विफल करने के सरकार के किसी भी प्रयास का कड़ा विरोध किया जाएगा।
बिजली कटौती..आटा-दालनहीं…फैली चारों तरफ भुखमरी
POKके लोगों का कहना है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान में लोगों के पास खाना, आटा-दाल नहीं है और बिजली कटौती चरम पर है। चारों तरफ भूखमरी फैली हुई है और लोग मर रहे हैं। वहीं भारत की सेव शारदा संस्था ने भी POKके लोगों की मांगों का समर्थन किया है।
हालाँकि, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी (UKPNP) और ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी (JAAC) ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ किसी भी बल का उपयोग करने के खिलाफ पाकिस्तान को चेतावनी दी है। लेकिन, POKके कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन अब हिंसा का रूप ले चुका है। पाकिस्तान ने 11 मई को यहां विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए पंजाब प्रांत से बड़ी संख्या में फ्रंटियर कोर सुरक्षा बलों को तैनात किया है। इसके अलावा, रेंजर्स और त्वरित प्रतिक्रिया बल को भी यहां भेजा गया है।
More Stories
दो हफ्तों बाद भी ‘महावतार नरसिम्हा’ की बॉक्स ऑफिस पर धमक
जेंडर व माइग्रेशन प्रशिक्षण में गीता हुईं सम्मानित
द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन के बाहर खाने की रेहड़ी में सिलेंडर ब्लास्ट, बड़ा आग का गोला उठा
गंगोत्री हाईवे पर यातायात बहाल, बैली ब्रिज निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा
बिहार में ‘वोट चोरी’ के आरोप पर इंडिया ब्लॉक का चुनाव आयोग तक पैदल मार्च
130 शहरों में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए केंद्र सरकार के प्रयास जारी — भूपेंद्र यादव