नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- देश में बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए वाहनों में प्रदुषण की ईकाई को सही रखने के लिए यातायात पुलिस ने पीयूसी को लेकर बड़ा कदम उठाया है। पुलिस का कहना है कि अब अगर पीयूसी सर्टिफिकेट रिन्यू नही है तो पेट्रोल पंपों पर ही 10 हजार रूपये का चालान कट जायेगा।
अगर आपके पास भी गाड़ी है और आपने उसका पीयूसी सर्टिफिकेट नही बनवाया है या रिन्यू नही किया है तो सावधान हो जाए। यातायात पुलिस अब इस लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही करने जा रही है। जब आप सड़क पर गाड़ी चलाते हैं तो आपको कई तरह के ट्रैफिक नियमों का पालन करना होता है। ऐसा नहीं करने पर हजारों रुपये का चालान जुर्माने के तौर पर किया जाता है। अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से निपटने के लिए सिस्टम को और कड़ा बनाया जा रहा है, जिसमें ऐसा करने वालों को सबक सिखाया जाएगा। अब ऐसी तैयारी की जा रही है कि पेट्रोल पंप पर ही गाड़ी का चालान खुद ही कट जाएगा, यानी अगर किसी ने पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं बनाया है तो उसका 10 हजार रुपये का चालान कट जाएगा और उसे ऑनलाईन भेज दिया जाएगा।
10 हजार रुपये का है चालान
अक्सर लोग इस गलतफहमी में रहते हैं कि पुलिस उन्हें नहीं रोकती है, ऐसे में पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के बिना ही गाड़ी चलाते हैं। पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाना जरूरी होता है और बिना इसके गाड़ी चलाने पर 10 हजार रुपये का चालान किया जाता है। इसके बावजूद कई लोग इस जरूरी सर्टिफिकेट को नहीं बनवाते हैं। ऐसे लोगों की अब अलग से पहचान भी की जा रही है और गाड़ी को ब्लैकलिस्ट में डाला जा रहा है।
पेट्रोल पंप पर कैसे कटेगा चालान?
अब ऐसे ही लोगों के लिए एक नया सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जिसमें पेट्रोल पंप पर ही उनका चालान हो जाएगा। क्योंकि हर किसी को पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने जाना ही होता है. पेट्रोल पंप पर ऐसे हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे, जिनसे गाड़ी का नंबर ट्रेस होगा। अगर गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट रिन्यू नहीं हुआ है तो ऐसे में उसी कैमरे से चालान आपके फोन पर आ जाएगा हालांकि इसमें कुछ घंटों की मोहलत भी आपको दी जाएगी, मैसेज में बताया जाएगा कि आज शाम या कल तक आप अपना पीयूसी सर्टिफिकेट बनवा लें, नहीं तो आपका चालान काट दिया जाएगा। इसके बाद भी पीयूसी नहीं बनवाया तो अगला मैसेज 10 हजार रुपये के चालान का होगा।
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर