
नई दिल्ली/ – प्रियंका चोपड़ा को उनके पति निक जोनास से एक अनोखा तोहफा मिला है जिसे पाकर वो बहुत उत्साहित हैं. निक जोनास ने प्रियंका को क्रिसमस पर एक स्नोमोबाईल (बर्फ पर चलने वाली इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी) तोहफे के रूप में दिया है और प्रियंका इसे पाकर खूब खुश हैं. प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें उनके चेहरे को हाव-भावों को देखकर समझा जा सकता है कि प्रियंका को निक का दिया यह तोहफा कितना पसंद आया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “सांता ने मुझे यह बैट मोबाइल दिया है. मेरे पति मुझे बखूबी समझते हैं. धन्यवाद और प्यार. हैशटैगक्रिसमस.”
निक जोनास के लिए उनकी पत्नी का हंसता-मुस्कुराता चेहरा ही उनके लिए क्रिसमस का तोहफा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें प्रियंका चोपड़ा अपने नए स्नोमोबाल पर बैठकर मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में निक ने लिखा है, “उसकी मुस्कुराहट को देखने से बेहतर और कुछ भी नहीं है. हैशटैगक्रिसमस.” इससे पहले भी प्रियंका चोपड़ा ने अपनी और निक जोनास की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों ही कपल बहुत जबरदस्त लग रहे थे. इस फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, “यह सबसे ज्यादा खुशियों वाला क्रिसमस था. हमसे आप तक, मेरी क्रिसमस.” वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार फिल्म ‘द स्काइ इज पिंक’ में नजर आईं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित शराफ भी अहम भूमिका में दिखाई दिए थे.
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प