कुवैत सिटी/शिव कुमार यादव/- कुवैत सरकार ने कुवैत में रहने वाले सबसे बड़े भारतीय समुदाय के लिए कुवैत में पहली बार हिंदी में रेडियो का प्रसारण किया है। वहां मौजूद भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक रविवार को कुवैत रेडियो पर एफएम 93.3 और एएम 96.3 पर एक हिंदी कार्यक्रम शुरू किया गया हैं। भारतीय दूतावास ने कुवैती संचार मंत्रालय की इस कदम के लिए सराहना की है। भारतीय दूतावास ने कहा कि कुवैत की तरफ से उठाया गया यह कदम दोनों देशों के बीच रिश्ते को और मजबूत बनाएगा।
बता दें कि कुवैत में लगभग दस लाख भारतीय रहते हैं। इस लिहाज से यह देश का सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है। कुवैत में भारतीयों को पसंदीदा समुदाय माना जाता है। यहां इंजीनियर, डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वैज्ञानिक, सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ, प्रबंधन सलाहकार, आर्किटेक्ट, तकनीशियन और नर्स जैसे पेशेवर के अलावा खुदरा व्यापारी और व्यवसायी भी रहते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए भारतीय दूतावास ने कहा, कुवैत में पहली बार हिंदी रेडियो प्रसारण की शुरुआत! भारतीय दूतावास 21 अप्रैल 2024 से प्रत्येक रविवार (साढ़े आठ से नौ बजे) कुवैत रेडियो पर एफएम 93.3 और एएम 96.3 पर एक हिंदी कार्यक्रम शुरू करने के लिए कुवैती संचार मंत्रालय की सराहना करता है। यह कदम भारत-कुवैत के रिश्तो को और मजबूत करेगा।
लंबे समय से भारत, कुवैत का एक व्यापारिक भागीदार रहा है। 2021-2022 में दोनों देशों ने राजनायिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मनाई थी। 17 अप्रैल को कुवैत में भारतीय राजदूत आदर्श स्वाइका ने कुवैत के उप प्रधानमंत्री शेख फहद यूसुफ सऊद अल सबा से मुलाकात की थी। इस दौरान भारतीय राजदूत ने कुवैत द्वारा शुरू किए गए प्रवासी-अनुकूल उपायों की सराहना भी की थी। कुवैत में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी।
More Stories
द्वारका जिले की एएटीएस टीम ने 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार
द्वारका जिला की एंटी सेंधमारी सेल ने सक्रिय अपराधी को किया गिरफ्तार
CM योगी का सख्त आदेश: बार-बार चालान कटने पर तुरंत रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस
बांग्लादेश-नेपाल में बज रही दिल्ली-एनसीआर से चुराए मोबाइल फोन की घंटियां
सबसे साफ रही 2024 की हवा, प्रदुषण को लेकर पिछले नौ साल का टूटा रिकार्ड
दिल्ली में भी अतुल सुभाष जैसा केसः कारोबारी ने 54 मिनट का वीडियो बना की खुदकुशी