वाराणसी/शिव कुमार यादव/- संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर हरहुआ वाराणसी के इंद्रधनुष सभागार के मंच पर होली के उपलक्ष्य में एक बार फिर मधुरंग कवि सम्मेलन हास्य, व्यंग्य और यथार्थ को सहेजता मुखर हो उठा। कविताओं से सजा काव्य मंच वर्तमान के लोकप्रिय एवं बहुचर्चित कवियों के आगमन से खिल उठा।
इस विशेष कार्यक्रम में वाराणसी के विशिष्ट गणमान्य जन एवं अभिभावक उपस्थित हुए। संस्था सचिव राहुल सिंह ने सभा में पधारे कवि मण्डल के साथ-साथ सभी विशिष्ट जन का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम के आरम्भ में विद्यालय के पारंपरिक कुलगीत की प्रस्तुति हुई। इसके पश्चात मनमोहक होली गीत ‘खेले मसाने में होली’ की भावपूर्ण प्रस्तुति तथा नयनाभिराम समूह नृत्य प्रस्तुति ने सभागार में होली की जीवंत ऊर्जा को सजीव कर दिया।
साहस, शौर्य एवं हास्य से परिपूर्ण इस काव्यमंच का संचालन प्रख्यात कवि डॉ. गजेंद्र सिंह सोलंकी ने अपने विशिष्ट अंदाज में किया। शशिकांत यादव की काव्य प्रस्तुति में जहां शौर्य एवं वीरता का स्वर सुनायी दिया, वहीं डॉ. अनिल चौबे के चुटीले हास्य व्यंग्यों ने खूब वाह-वाही बटोरी। वरिष्ठ कवि डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र की कविताएं साहित्य के अप्रतिम आनंद का स्रोत बनीं।
वाराणसी के युवा कवि सूरज मणि जी की कविताओं ने काव्य के क्षितिज पर सूर्य की भाँति ही तेज उकेरा। डॉ. भुवनमोहिनी ने यथा नाम तथा गुण को परिलक्षित करते हुए अपनी कविताओं से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. रामसुधार सिंह जी, विनोद राय, हरेंद्र राय, हरिहर चौबे, संतोष सिंह तथा पवन कुमार सिंह जैसे विशिष्ट जन उपस्थित थे। संस्था की निदेशिका डॉ. वंदना सिंह जी, सह निदेशक आयुष्मान सिंह एवं प्रधानाचार्या डॉ. नीलम सिंह ने सभा में उपस्थित सभी अभ्यागतों के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया एवं होली की हार्दिक शुभकामना प्रदान की।
More Stories
मन के विकारों को दूर करने में ध्यान है सशक्त माध्यम – प्रो. ईश्वर भारद्वाज
सामाजिक कार्यों के लिए बौद्ध समाज ने सोलंकी को किया सम्मानित
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार