अनीशा चौहान/ – लोकसभा चुनाव करीब है। लोकसभा चुनाव से पहले आरजेडी के नेता और लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, लालू यादव के करीबी कहे जाने वाले सुभाष यादव को ईडी ने अवैध बालू कारोबार को लेकर गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को ईडी की टीम ने पटना के अलग-अलग आठ ठिकानों पर सुभाष यादव से जुड़े कारोबार को लेकर छापेमारी की थी।
इस दौरान ईडी को दो करोड़ रुपए कैश सहित निवेश और जमीन से जुड़े कई अहम दस्तावेज और कागजात भी मिले थे। जानकारी के अनुसार, इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सुभाष यादव को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उनको कोर्ट में पेश किया गया। अब कोर्ट में पेशी के बाद सोमवार को उनको पटना के बेउर जेल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।
सुशील मोदी ने बोला हमला
आरजेडी नेता की गिरफ्तारी पर भाजपा नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सुभाष यादव सहित दर्जन-भर लोग लालू प्रसाद के लिए मनी लॉन्ड्रिंग मशीन हैं। सुशील मोदी ने कहा, ‘बालू माफिया सुभाष यादव, अरुण यादव, भोला यादव, पूर्व विधायक अबू दोजाना और शराब-कारोबारी विनोद जायसवाल जैसे दर्जन-भर लोग लालू-राबड़ी परिवार की बेनामी सम्पत्ति और कालेधन के लिए वाशिंग मशीन का काम करते हैं।’
‘इनकी कंपनियों को लालू प्रसाद का संरक्षण प्राप्त’
उन्होंने बताया कि सुभाष यादव के परिसरों पर ईडी की टीम पहुंची। सुभाष यादव ने 13 जून 2017 को एक ही दिन में राबड़ी देवी के तीन फ्लैट 1 करोड़ 72 लाख रुपये में खरीद लिये थे। ये डील राबड़ी देवी की सम्पत्ति को जांच एजेंसियों के रडार से बाहर रखने की नीयत से हुई थी। सुशील मोदी ने कहा कि आरजेडी ने 2019 के संसदीय चुनाव में सुभाष यादव को चतरा से टिकट दिया था। इनकी ब्राडसन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सहित तीन कंपनियों को लालू प्रसाद और प्रेमचंद गुप्ता का संरक्षण प्राप्त है।


More Stories
36 घंटे में मोबाइल स्नैचिंग की चार वारदातों का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
दिल्ली की राजनीति में हलचल, नए मुख्यमंत्री की अटकलें तेज
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम
क्रिसमस पर बच्चों को बनाएं प्यारा सा सांता क्लॉस, अपनाएं ये आसान टिप्स
बांग्लादेश में मीडिया पर बढ़ता दबाव, एक और टीवी चैनल को मिली आगजनी की धमकी
राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, एक्यूआई बेहद खराब स्तर पर