
मानसी शर्मा / – भारत मंडपम में शुक्रवार (8 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड देंगे। इस तरह के पुरस्कार पहली बार दिए जा रहे हैं। PMO ने कहा कि नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स 20 श्रेणियों में दिए जाएंगे। इनके लिए लगभग 1.5 लाख लोगों ने नामांकन किया था।
वोटिंग राउंड के दौरान लगभग 10 लाख वोट डाले गए, जो विजेता को चुनेंगे। इसके बाद 23 विजेताओं का चुनाव हुआ, जिनमें तीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिएटर्स थे। सुबह 10:30 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री वहां उपस्थित लोगों से भी बातचीत करेंगे।
कैटेगरीज जिनमें दिया जाना है अवॉर्ड
पीएम मोदी जिन 20 कैटेगरी में अवॉर्ड्स देने वाले हैं, उनमें नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स बेस्ट स्टोरी राइटर, सेलिब्रिटी प्रोड्यूसर, ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड, सोशल चेंज बेस्ट क्रिएटर, एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर, कल्चरल एम्बेसेडर, इंटरनेशनल प्रोड्यूसर, ट्रैवल प्रोड्यूसर, क्लीनलीनेस एम्बेसेडर, न्यू इंडिया चैंपियन, टेक क्रिएटर, हेरिटेज फैशन आइकन, बेस्ट क्रिएटर मेल-फीमेल, फूड कैटेगरी बेस्ट प्रोड्यूसर, एजुकेशन बेस्ट क्रिएटर, गेमिंग कैटेगरी बेस्ट क्रिएटर, बेस्ट माइक्रो प्रोड्यूसर, बेस्ट नैनो प्रोड्यूसर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस प्रोड्यूसर जैसी कैटेगरी शामिल हैं।
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले को मिलेगा यह अवार्ड
पीएमओ ने एक बयान जारी कर बताया कि इस पुरस्कार को स्टोरी टेलिंग के जरिये सामाजिक बदलाव की वकालत करने वाले,पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने वाले,शिक्षा और गेमिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों की पहचान करने का सरकार का एक प्रयास है।
More Stories
महाभियोग की आंच में जस्टिस वर्मा, लोकसभा स्पीकर ने बनाई तीन सदस्यीय कमेटी
सिंधु जल संधि पर मिथुन चक्रवर्ती का पाकिस्तान को करारा जवाब
मरणोपरांत सतपाल मलिक को राजकीय सम्मान न मिलना किसानों का अपमान : सोलंकी
चंडीगढ़ में धूमधाम से मनाई गई राज्य स्तरीय गोस्वामी तुलसीदास जयंती
एक अनोखी पुस्तक “माइंड्स दैट शेप्ड द वर्ल्ड” प्रकाशित
मतदाता सूची में अनियमितताओं पर बयान के बाद कर्नाटक के सहकारिता मंत्री के.एन. राजन्ना का इस्तीफा