द्वारका/नई दिल्ली/सिमरन मोर्या/ – द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ द्वारा तीन स्नेचर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सड़क पर घूम रहे लोगों का सामान छीनता व उनको नुकसान पहुंचाता था। पुलिस ने आरोपियों से अपराध में उपयोग की गई कार और चोरी किया हुआ मोबाइल फोन बरामद किया।
द्वारका जिला डीसीपी अंकित सिंह ने बताया की स्पेशल स्टाफ को सड़कों पर लोगों का सामान छीन कर भागने वाले तीन स्नेचरों की सूचना मिली। 27 फरवरी को शिकायतकर्ता ने कुछ संदिग्ध व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि वह मॉर्निंग वॉक पर घूम रहा था तभी अचानक से तीन अनजान व्यक्ति आए और उससे हाथापाई करने लगे। आरोपी व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता को चोट पहुंचाकर और उसका फोन छीन कर वहां से समय रहते भाग गए। डीसीपी अंकित सिंह ने तुरंत एक्शन लिया और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने के आदेश दिए। इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक समर्पित टीम तैयार की गई, जिसमें स्पेशल स्टाफ के प्रभारी कमलेश कुमार, एसआई राकेश कुमार, एसआई अनिल, एचसी कुलदीप, एचसी संदीप और सिटी हेमराज शामिल थे। पुलिस अधिकारियों ने बताए गए स्थान का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान निकालने के लिए वहां पर लोगों से पूछताछ की। क्षेत्र में गुप्तमुखबिरों को भी शामिल किया गया, जिससे आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाए। टीम को सेक्टर 14 के मेट्रो स्टेशन के पास तीन आरोपियों की गुप्त सूचना मिली। पुलिस अधिकारी तुरंत बताए गए स्थान पर पहुंचे और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ करने पर आरोपी व्यक्तियों ने अपनी पहचान अश्वनी उर्फ आशु, विशाल उर्फ विशु ढाका और अंकित फोगाट के रूप में बताई। छानबीन करने पर पुलिस ने आरोपियों से अपराध में उपयोग की गई कर और चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया। आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए खुलासा किया कि वह नशे की हालत में थे और निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने यह अपराध किया। पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले को द्वारका नॉर्थ थाने में दर्ज कर लिया गया है और अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
More Stories
द्वारका जिले की एएटीएस टीम ने 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार
द्वारका जिला की एंटी सेंधमारी सेल ने सक्रिय अपराधी को किया गिरफ्तार
CM योगी का सख्त आदेश: बार-बार चालान कटने पर तुरंत रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस
बांग्लादेश-नेपाल में बज रही दिल्ली-एनसीआर से चुराए मोबाइल फोन की घंटियां
सबसे साफ रही 2024 की हवा, प्रदुषण को लेकर पिछले नौ साल का टूटा रिकार्ड
दिल्ली में भी अतुल सुभाष जैसा केसः कारोबारी ने 54 मिनट का वीडियो बना की खुदकुशी