
मानसी शर्मा / – हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाला मामला आया जहां एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद पांच लोगों की तबीयत खराब हो गई। पांचों लोगों के मुंह से खून की उल्टियां होने लगीं इसके साथ ही उनका गला जलने लगा। आनन-फानन में सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दावा ये किया गया कि खाने के बाद उन लोगों को माउथ फ्रेशनर दी गई थी लेकिन रेस्टोरेंट के मैनेजर का कहना है कि उन गेस्ट को खाने के बाद मिश्री दी गई थी। लेकिन अब जो शिकायत दर्ज की गई है वो कुछ और ही कहानी कह रही है।
पीड़ित परिवार ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें खाने के लिए मिश्री नहीं दी गई लेकिन ड्राई आइस दी गई जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। दरअसल, 2 मार्च को अंकित, नेहा, मानिक गोइंका , प्रितिका, दीपक और हिमानी गुरुग्राम के सेक्टर 90 के रेस्टोरेंट में खाना खाने आए थे। उनके साथ में एक पांच साल का बच्चा भी था।
पीड़ित परिवार ने लगाए आरोप
पीड़ित परिवार का कहना है कि खाना खाने के बाद जो चीज उन्हें बतौर माउथ फ्रेशनर दी गई उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई जब रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से उन्होंने पूछा कि क्या खाने को दिया तो उन्होंने एक पॉलीथिन का पैकेट उनके सामने रख दिया गया। उन्होंने कहा, जब लोग उल्टियां कर रहे थे, तो रेस्टोरेंट के कर्मचारी चुप होकर देख रहे थे, किसी ने कोई मदद नहीं की।
पुलिस कर रही मामले की जांच
दूसरी तरफ, गुरुग्राम कैफे के मैनेजर का कहना है कि रात के 10 से 11 के बीच गेस्ट आए थे, सभी ने डिनर किया। जाते समय गेस्ट ने मिश्री मांगी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिकायतकर्ता अंकित ने बताया कि तीन अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। एक आईसीयू में एडमिट है, जबकी 2 जनरल वार्ड में हैं। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रही है।
More Stories
पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर महाधरना
हिसार नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर प्रवीण पोपली ने संभाला पदभार
नेता विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा, विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने ओम बिरला से की मुलाकात
दिल्ली पुलिस ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर जली हुई मुद्रा मिलने के मामले में जांच शुरू की
मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची से बाहर, एलन मस्क बने हुए हैं सबसे अमीर
महिला वैज्ञानिक पर कुत्तों का हमला नाक की सर्जरी करानी पड़ी