मानसी शर्मा / – हिमाचल में हुए सियासी हलचल को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में जो हुआ बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था।हिमाचल की राजनीति में ऐसा कभी नहीं हुआ, विरोधी पार्टी ने हमारे 6विधायकों को तोड़ दिए। लेकिन अब जो मतभेद थे, वो दूर हो गए है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में 5साल कांग्रेस पार्टी की सरकार रहेगी। पार्टी में सब सही चल रहा है।
विक्रमादित्य सिंह के बागी विधायकों से मिलने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि वह सबसे मिल रहे है साथी रहे है पार्टी में मिलने में क्या बुराई है। निलंबित विधायक निलंबन के खिलाफ कोर्ट में जा सकते है अगर पार्टी में आना चाहे तो आ सकते है। उन्होंने कहा कि किसानों के जो पासपोर्ट रद्द हो रहे हैं। सरकार किसानों पर दबाव की कोशिश कर रही है। हिमाचल में जो कांग्रेस विधायकों का निलंबन हुआ है वो बजट प्रस्ताव पास करने को लेकर विहिप का उल्लंघन करने पर हुआ है।
हम उन्हें पानी दे रहे है ये गलत है- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों के पासपोर्ट वेरिफिकेशन रिपोर्ट पर ट्रबल मेकर लिखा जा रहा है और उसका पासपोर्ट रद्द किया जा रहा है। राजस्थान को पानी देना गलत है राजस्थान से जो नदिया हरियाणा आती थी उनपर डैम बना लिया गया है। वो हमारा पानी रोक रहे है और हम उन्हें पानी दे रहे है ये गलत है।
More Stories
50 लाख के फेरा में फंसा राजस्थान का मशहूर बीकानेर हाउस, अदालत ने दिए कुर्की के आदेश
AR RAHMAN के पास बेशुमार दौलत, तो अब तलाक के बाद सायरा को कितना मिलेगा गुजारा भत्ता?
“किसके चेहरे पर AAP लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव”, सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान आया सामने
“मैंने अपनी को-स्टार को डेट किया है…” विजय देवरकोंडा ने रश्मिका संग अफेयर की अफवाह से उठाया पर्दा
कुमारी शैलजा ने सीएम नायब सैनी को लिखा पत्र, कर दी बड़ी मांग
CM योगी ने कैबिनेट के साथ देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, यूपी में भी फिल्म को किया टैक्स फ्री