द्वारका /सिमरन मोरया/ – द्वारका जिले की पुलिस द्वारा दो चोरों को किया गया गिरफ्तार 19 फरवरी को थाने में सूचना मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि दो अनजान व्यक्ति शटर तोड़कर घुस गए थे और उसकी दुकान से 150 पैकेट बीडी/सिगरेट और 5000/- रुपए नकद चोरी कर लिए। शिकायतकर्ता के बयान के तहत पुलिस द्वारा मामले को बिंदापुर थाने में दर्ज किया गया है। टीम ने तुरंत एक्शन लिया और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए क्षेत्र में गुप्त मुखबिरो को शामिल किया। कार्य के अनुसार टीम ने SOC का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज की भी सहायता से आसपास के स्थानों की भी जांच की।
टीम द्वारा दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम संत कुमार उर्फ श्याम बताया और अपने सहयोगी का भी खुलासा किया, जिसका नाम मुकेश उर्फ लक्कड़ बताया। दोनों आरोपी द्वारका सेक्टर 16 के रहने वाले हैं। छानबीन के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मनसाराम पार्क उत्तम नगर में चोरी की थी। पुलिस कर्मियों द्वारा बीड़ी /सिगरेट के 40 पैकेट, छे पानी के मीटर और अपराध में इस्तेमाल की गई साइकिल भी बरामद की गई। पुलिस अधिकारियों ने मामले को बिंदापुर थाने में दर्ज किया और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।


More Stories
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए
सेक्टर-23 द्वारका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?