मानसी शर्मा / – हिमाचल में कांग्रेस पर सियासी संकट छाया हुआ है। कांग्रेस क 6 विधायकों के बागी होने के बाद कांग्रेस में हलचल मच गई है। सूत्रों के हवाले से पहले खबर सामने आ रही थी कि सीएम सुक्खू इस्तीफा देने वाले हैं। लेकिन सीएम सुक्खू ने इस्तीफे से इनकार कर दिया है। उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं।
Himachal Politics: ‘मैंने इस्तीफा नहीं दिया’
CM सुक्खू ने इस्तीफे की ख़बरों को गलत करार देते हुए कहा कि मैंने कोई इस्तीफे की पेशकश नहीं की है। सीएम सुक्खू ने कहा कि उन्हें इन खबरों का कोई अंदाजा भी नहीं था। सीएम सुक्खू ने दावा किया कि वे सदन में अपना बहुमत पेश करेंगे और आने वाले 5 सालों तक हिमाचल में कांग्रेस की सरकार ही रहेगी।
मैं संघर्ष की राजनीति से निकला हूं’
सीएम सुक्खू ने आगे कहा कि वे संघर्ष की राजनीति से निकले हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने आम परिवार से उठ के राजनीति में कदम रखा था। इसलिए जीत उनकी और हिमाचल की जनता की होगी। उन्होंने विपक्षी पार्टी भाजपा को चुनौती दी के वे वोटिंग करवाएं और बहुमत पेश करें। उन्होंने बताया कि कांग्रेस से बागी हुए नेता के बावजूद बीजेपी के कई नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं। उन्होंने ये भी दावा किया कि आज के बजट में कांग्रेस की ही जीत होगी।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित