द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- डाबरी थाना क्षेत्र में एक घर से सोने व चांदी के जेवर, कुछ नकदी व एक मोबाइल फोन चोरी करने वाले चोरों को द्वारका जिला एंटी बरगलरी सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से चोरी किए गए आभूषण व चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद किए है। आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ नोनी व सनी उर्फ शशि भूषण के रूप में की है। दोनों ही आरोपी डाबरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपी दीपक उर्फ नोनी पर विभिन्न थानों में पहले से 11 मामले दर्ज हैं। वहीं आरोपी शशि भूषण पर चार मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद तीन मामलों को सुलझाने का दावा किया है। इस मामले में तीसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि डाबरी थाने में एक व्यक्ति ने अपने घर से सोने व चांदी के गहने, कुछ कैश व एक मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए एसीपी ऑपरेशन द्वारका रामअवतार ने एंटी बरगलरी सेल के इंस्पेक्टर विवेक मंडोला के नेतृत्व में एएसआई कृष्ण, हवलदार कृष्ण, हवलदार आजाद व सिपाही सुभाष की एक टीम गठित की और चोरों को जल्दी से जल्दी पकड़ने के निर्देश दिए। टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू करते हुए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरो को खंगाला और तीन लोगों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिरों को आरोपियों को तलाशने के लिए तैनात किया। पुलिस ने एक मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी को महावीर एनक्लेव डाबरी से पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया। दोनों आरोपियों से पुलिस ने तीन चोरी के मोबाइल फोन, एक सोने का झुमका, एक सिल्वर रिंग, एक गोल्ड टॉप्स, दो गोल्ड चेन और एक गोल्ड रिंग बरामद कर ली। हालांकि तीसरा आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर बना हुआ है जिसको पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ नोनी निवासी नंद ब्लॉक, महावीर एनक्लेव, डाबरी, दिल्ली व सनी उर्फ शशि भूषण निवासी महावीर एंक्लेव, पालम, दिल्ली के रूप में की है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद तीन मामले सुलझने का दावा किया है।
-पुलिस ने आरोपियों से चोरी किये आभूषण और तीन चोरी के मोबाइल फोन किये बरामद
More Stories
डिजिटल युग में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता का संचार
स्विगी के 500 कर्मचारी बने करोड़पति, जानें कैसे आईपीओ की लिस्टिंग ने लाई मौज?
हरियाणा में 42 सीटों पर हार के बाद BJP में मंथन, रिपोर्ट में आई ये वजह सामने
राजस्थान उपचुनाव के बीच निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को मारा थप्पड़, जानें क्या है पूरा मामला?
आप चुपके से देखना चाहते हैं किसी का व्हाट्सएप स्टेटस, ये रहा तरीका
प्रधानमंत्री के पैर छूने के लिए झूके नीतीश कुमार, PM मोदी ने हाथ पकड़कर रोका