मानसी शर्मा / – भारत की सरजर्मी पर इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 28 रनों से हरा दिया है। वहीं दूसरा मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा। दूसरे मुकाबले में जहां एक तरफ टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। वहीं दूसरी तरफ टीम में एक धमाकेदार बल्लेबाजी की एंट्री हुई है।
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा और केएल राहुल उपलब्ध नहीं होंगे। दोनों खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ टीम में सरफराज खान और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है।इसके अलावा बीसीसीआई ने एक अतिरिक्त खिलाड़ी को टीम शामिल किया है। सौरभ कुमार को टीम इंडिया में शमिल किया है। वहीं आवेश खान टच में रहेंगे। वह इस समय मध्य प्रदेश के लिए खेल रहे है।
लंबे इंतजार के बाद टीम में मिली जगह
वहीं काफी लंबे समय से समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान को आखिरकार टीम इंडिया में जगह मिली ही गई। हालांकि उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी या नहीं? इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन उम्मीद की उन्हें अंतिम-11 में खेलने का मौका मिल सकता है। अगर उन्हें दूसरे टेस्ट मैच खिलाया गया, तो उनका पहला इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू मैच होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान/रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी