द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- नजफगढ़ थाना पुलिस ने 1 करोड़ की लूट में शामिल एक बदमाश को नजफगढ़ के रोशन गार्डन से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाश का नाम सुरेंदर दास है जो नजफगढ़ के धर्मपुरा का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से एक देसी पिस्टल और एक ज़िंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी ने साल 2023 के दिसंबर महीने में बिहार के बेगुसराय में 01 करोड़ की लूट के दौरान फायरिंग की थी।
इस संबंध में द्वारका ज़िले के डीसीपी अंकित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की नजफगढ़ के रोशन गार्डन में एक बदमाश पिस्टल लेकर वारदात करने के इरादे से घूम रहा है। इसे दबोचने के लिए एसीपी सतीश दहिया और एसएचओ अजय कुमार की देखरेख में एसआई सुनील, हेड कांस्टेबल परमजीत सिंह, हवा सिंह और राजपाल की टीम बनाई गई। पुलिस ने रोशन गार्डन में ट्रैप लगाया तभी उन्हें संदिगथ परिस्थिति में एक शक्श घूमता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा परन्तु पुलिसकर्मियो ने उसका पीछा कर उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। तलाशी के दौरान इसके पास से ज़िंदा कारतूस के साथ एक देसी पिस्टल बरामद की। पुलिस पूछताछ में इस बदमाश ने बताया की वह पिछले साल 21 दिसंबर को बिहार के बेगुसराय में 01 करोड़ की लूट के दौरान फायरिंग करके फरार हो गया था। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।


More Stories
36 घंटे में मोबाइल स्नैचिंग की चार वारदातों का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
दिल्ली की राजनीति में हलचल, नए मुख्यमंत्री की अटकलें तेज
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम
क्रिसमस पर बच्चों को बनाएं प्यारा सा सांता क्लॉस, अपनाएं ये आसान टिप्स
बांग्लादेश में मीडिया पर बढ़ता दबाव, एक और टीवी चैनल को मिली आगजनी की धमकी
राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, एक्यूआई बेहद खराब स्तर पर