द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- नजफगढ़ थाना पुलिस ने 1 करोड़ की लूट में शामिल एक बदमाश को नजफगढ़ के रोशन गार्डन से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाश का नाम सुरेंदर दास है जो नजफगढ़ के धर्मपुरा का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से एक देसी पिस्टल और एक ज़िंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी ने साल 2023 के दिसंबर महीने में बिहार के बेगुसराय में 01 करोड़ की लूट के दौरान फायरिंग की थी।
इस संबंध में द्वारका ज़िले के डीसीपी अंकित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की नजफगढ़ के रोशन गार्डन में एक बदमाश पिस्टल लेकर वारदात करने के इरादे से घूम रहा है। इसे दबोचने के लिए एसीपी सतीश दहिया और एसएचओ अजय कुमार की देखरेख में एसआई सुनील, हेड कांस्टेबल परमजीत सिंह, हवा सिंह और राजपाल की टीम बनाई गई। पुलिस ने रोशन गार्डन में ट्रैप लगाया तभी उन्हें संदिगथ परिस्थिति में एक शक्श घूमता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा परन्तु पुलिसकर्मियो ने उसका पीछा कर उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। तलाशी के दौरान इसके पास से ज़िंदा कारतूस के साथ एक देसी पिस्टल बरामद की। पुलिस पूछताछ में इस बदमाश ने बताया की वह पिछले साल 21 दिसंबर को बिहार के बेगुसराय में 01 करोड़ की लूट के दौरान फायरिंग करके फरार हो गया था। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
-पुलिस ने आरोपी को रोशन गार्डन से पकड़ा, एक पिस्टल बगरामद
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
कर्नाटक कांग्रेस अधिवेशन से पहले विवाद: गलत नक्शा दिखाने को लेकर भाजपा का हमला