
बहादुरगढ़,/शिव कुमार यादव/- ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा संपूर्ण समाज को नशामुक्त करने के संकल्प के साथ शुरू हुई प्रेरक व अद्भुत यात्रा को सेक्टर 13 स्थित ब्रह्माकुमारी सेंटर पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों व अधिकारियों के साथ-साथ ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। कार्यक्रम में पूर्व विधायक नरेश कौशिक, नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी, नगर परिषद के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर संजय रोहिल्ला, एचएल सिटी पुलिस चैकी इंचार्ज रविंद्र, एएसआई राजीव, डॉ.ज्योति मलिक, डॉ.संजय, पार्षद प्रवीण कुमार, आरडब्ल्यूए सैक्टर 13 के प्रधान संजीव छिकारा, ब्रह्माकुमारी अंजलि दीदी, रेणु दीदी द्वारा नशा मुक्ति का संदेश देने वाली वैन को हरी झंडी दिखाकर, बहादुरगढ़ के निकटवर्ती गांवों,स्कूलों व कॉलेजों में जागृति फैलाने के लिए रवाना किया गया।

नशा मुक्त भारत अभियान यात्रा में बनाया कुंभकरण आकर्षण का केंद्र रहा। कुंभकरण द्वारा नशे की लत में डूबे हुए लोगों को जगाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने संस्था की इस अभियान यात्रा की मुक्त कण्ठ से सराहना की और उसकी सफलता की शुभकामनाएं दी। डॉ.ज्योति मलिक व डॉ.संजय ने भी व्यसनों द्वारा शरीर पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों से सभी को अवगत कराया। ब्रह्माकुमारी अंजलि दीदी ने बताया कि मेडिटेशन से प्राप्त मन की दृढ़ता से नशों से मुक्ति पाई जा सकती है। सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर और नारे लगाकर यात्रा को शहर के विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया गया। अभियान दल द्वारा आज आकाश इंटरनेशनल स्कूल, मेला ग्राउंड, शक्ति नगर, सब्जी मंडी, झज्जर रोड चुंगी, ट्रक यूनियन न्यू ऑटो मार्केट नयागांव आदि अनेक स्थानों पर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया।
More Stories
अनंत अंबानी की पदयात्रा: आस्था, विनम्रता और समाज के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक
वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ देशभर में उग्र प्रदर्शन: कोलकाता से हैदराबाद तक विरोध की लहर
बिलासा महोत्सव संपन्न; लोक संस्कृति कला साहित्य का दिखा उल्लास
द्वारका में कवि मनीष मधुकर के तीन काव्य संग्रहों का हुआ ऐतिहासिक लोकार्पण
शासन ने चार IAS अधिकारियों को सौंपी चारधाम यात्रा की जिम्मेदारी
द्वारका जेल-बेल टीम ने 8 लाख की चोरी का मामला सुलझाया, दो गिरफ्तार