मानसी शर्मा /- गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भाजपा की एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने के लिए 29 नवंबर को पहुंचे थे। यहां उन्होंने CAA लागू करने को लेकर सीएम ममता बनर्जी को ऐसी चुनौती दी थी, जिस पर पूरे देश में चर्चा शुरू हो गई। शाह ने कहा था कि हर हाल में CAA लागू होगा और इसे कोई रोक नहीं पाएगा। उन्होंने 2026 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के शासन को उखाड़ कर बीजेपी सरकार बनाने का आह्वान भी किया था। अब, इस पर समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने प्रतिक्रिया दी है। बर्क ने कहा है कि ममता को हराना भाजपा के बस की बात नहीं है।
मुसलमान ममता के साथ हैं
संभल से सांसद शफीकुर्रहमान ने सीएम ममता बनर्जी की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि सीएम बनर्जी को बीजेपी नहीं हरा सकती है। मुसलमान ममता के साथ हैं। बंगाल में पहले भी ममता बनर्जी बीजेपी को हरा चुकी हैं।
अमित शाह पर कसा तंज
सपा सांसद ने अमित शाह की ओर से नागरिकता संशोधित अधिनियम लागू करने की चुनौती पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि सीएए लागू करना आसान काम नहीं है। पूरा विपक्ष इसके खिलाफ है। विपक्ष नहीं चाहता है कि सीएए लागू हो।
सीएए पर फिर चर्चा तेज
बंगाल दौरे पर पहुंचे शाह ने नागरिकता संशोधन कानून का जिक्र करते हुए कहा था कि इसे कोई भी रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि इसे रोक पाना ममता बनर्जी के बस की बात नहीं है। मोदी सरकार इसे लागू करके रहेगी। यह देश का कानून है और ममता बनर्जी या कोई भी इसे रोक नहीं पाएगा। शाह से पहले गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी ने भी पश्चिम बंगाल में ही कहा था कि सीएए के तहत मार्च 2024 तक नियम तय कर लिए जाएंगे।
More Stories
मन के विकारों को दूर करने में ध्यान है सशक्त माध्यम – प्रो. ईश्वर भारद्वाज
सामाजिक कार्यों के लिए बौद्ध समाज ने सोलंकी को किया सम्मानित
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार