नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- मानव सेवा उत्थान समिति हर साल की तरह इस साल भी पूरे भारतवर्ष में सदभावना सम्मेलनों, यात्राओं और जनसंपर्क अभियानों द्वारा देश में अध्यात्म ज्ञान की ज्योति को निरंतर जन-जन तक पंहुचाने का प्रयास कर रही है। इसी श्रृंखला में तीन दिवसीय सदभावना सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के नजफगढ़ देहात क्षेत्र के पंडवाला गांव स्थित श्री हंसनगर आश्रम में 3 से 5 नवंबर तक आयोजित हो रहा है।



इस सम्मेलन में सतपाल महाराज सहित आत्मनुभवी, महात्मागण एवं विचारक आत्मकल्याणकारी विचारों से जनसमुदाय को संबोधित करेंगे। मानव सेवा उत्थान समिति के मंत्री ने बताया कि तीन दिवसीय सदभावना सम्मेलन 3 से 5 नवंबर तक दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक चलेगा। सदभावना सम्मेलन का आयोजन स्थल श्री हंसनगर आश्रम नजफगढ़-घुम्मनहेड़ा मार्ग पर पंडवाला स्कूल के सामने है। साथ ही उन्होने कहा कि सम्मेलन में सुरक्षा कारणों के चलते श्रृद्धालुगण हैंडबैग, कैमरा, ब्रीफकेस, किसी भी तरह का हथियार, व ज्वलनशील पदार्थ अपने साथ ना लाऐं।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए