मानसी शर्मा / – इस बार दिल्ली का दशहरा और रामलीला कुछ अलग होने जा रहा है। यहां का दशहरा और रामलीला पूरे देश में प्रसिद्ध है लेकिन इस बार दशहरा में कुछ अलग तैयारी की जा रही है। क्योंकि प्रत्येक साल दशहरा में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ की पुतला जलाई जाती थी। लेकिन इस साल दशहरे में तीन पुतले नहीं बल्कि चार पुतले जलाने की तैयारी है। चौथा पुतला सनातन विरोधी का होगा इस बारे में दिल्ली बीजेपी की ओर से जानकारी दी गई।
पिछले दिनों कई नेताओं ने दिया था सनातन विरोधी बयान
दिल्ली की रामलीला में चौथे पुतले के रूप में सनातन विरोधी का पुतला जलाने के ख़बर ऐसे समय में सामने आई है जब देश के अलग-अलग राज्यों से सनातन विरोधी बयान आ रहे है। बता दें, दक्षिण भारत के नेता उदयनिधि और बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था। चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को पोटेशियम साइनाइट कहा था।
रामलीला महासंघ से दिल्ली भाजपा अध्यक्ष की मुलाकात
मीडिया की माने तो दिल्ली भाजपा की ओर से जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज सुबह रामलीला महासंघ, दिल्ली के अध्यक्ष अर्जुन कुमार से बात की। उनसे अनुरोध किया गया है कि सभी रामलीला आयोजनकर्ता सनातन धर्म विरोधी नेताओं के पुतले जलाएं। इसके लिए बकायदा भाजपा की ओर से रामलीला महासंघ के अध्य़क्ष को पत्र लिखा गया है।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार