मानसी शर्मा / – इस बार दिल्ली का दशहरा और रामलीला कुछ अलग होने जा रहा है। यहां का दशहरा और रामलीला पूरे देश में प्रसिद्ध है लेकिन इस बार दशहरा में कुछ अलग तैयारी की जा रही है। क्योंकि प्रत्येक साल दशहरा में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ की पुतला जलाई जाती थी। लेकिन इस साल दशहरे में तीन पुतले नहीं बल्कि चार पुतले जलाने की तैयारी है। चौथा पुतला सनातन विरोधी का होगा इस बारे में दिल्ली बीजेपी की ओर से जानकारी दी गई।
पिछले दिनों कई नेताओं ने दिया था सनातन विरोधी बयान
दिल्ली की रामलीला में चौथे पुतले के रूप में सनातन विरोधी का पुतला जलाने के ख़बर ऐसे समय में सामने आई है जब देश के अलग-अलग राज्यों से सनातन विरोधी बयान आ रहे है। बता दें, दक्षिण भारत के नेता उदयनिधि और बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था। चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को पोटेशियम साइनाइट कहा था।
रामलीला महासंघ से दिल्ली भाजपा अध्यक्ष की मुलाकात
मीडिया की माने तो दिल्ली भाजपा की ओर से जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज सुबह रामलीला महासंघ, दिल्ली के अध्यक्ष अर्जुन कुमार से बात की। उनसे अनुरोध किया गया है कि सभी रामलीला आयोजनकर्ता सनातन धर्म विरोधी नेताओं के पुतले जलाएं। इसके लिए बकायदा भाजपा की ओर से रामलीला महासंघ के अध्य़क्ष को पत्र लिखा गया है।
More Stories
दिल्ली के बाहरी और ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सुविधा को बढ़ावा देने के लिए नया बस रूट शुरू
जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर फिर मचा बवाल, विधायकों के बीच हुई हाथापाई
माइग्रेन के दर्द से हैं परेशान! ये आयुर्वेदिक नुस्खे आएंगे काम, मिलेगा आराम
राम मंदिर के मामले में विदेशी मीडिया पर लगाया था आरोप, अब ट्रंप सरकार के CIA चीफ बन सकते हैं काश पटेल
ट्रंप की वापसी से भारतीय एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है बड़ा असर, क्या भारत पर भी टैरिफ बढ़ाएंगा अमेरिका?
‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’, मीरापुर में विपक्ष पर बरसे CM योगी आदित्यनाथ