नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़ /नई दिल्ली / मानसी शर्मा – कांग्रेस नेता राहुल गांधी दानिश अली से मिलने उनके आवास पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और सांसद इमरान प्रतापगढ़ी भी थे। इस दौरान दोनों ने बातचीत की और फिर राहुल गांधी ने मीडिया से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुल रही है।
वहीं राहुल से मुलाकात के बाद दानिश भावुक हो उठे और कहा कि उन्हें राहुल से मिलकर लगा कि वह अकेले नहीं है।राहुल मेरा हौसला बढ़ाने यहां आए थे। उन्होंने मुझसे कहा कि इन बातों को अपने दिल से मत लगाना और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना। मुझे उनकी बातों से राहत मिली और अच्छा लगा कि मैं अकेला नहीं हूं।
बसपा नेता से मिलने पहुंचे राहुल गांधी
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए दानिश अली ने कहा यह बयान मुझ पर नहीं बल्कि लोकतंत्र और संविधान पर हमला है। यह खेदजनक है कि नफरत की दुकानें सड़कों पर खुल रही हैं और अब अमृतकाल के दौरान नई संसद में भी खोली जा रही हैं। लोकसभा हमारा संरक्षक है। बिधूड़ी के बयान से आहत दानिश अली का कहना है कि अगर बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह लोकसभा सांसद की सदस्यता छोड़ने पर विचार करेंगे।
दानिश अली राहुल गांधी से मिलकर हुए भावुक
अली ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि लोकसभा स्पीकर इस घटना पर कार्रवाई करेंगे। इस मामले में सबकुछ ऑन रिकॉर्ड है। हालांकि, अगर बिधूड़ी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया और अगर मेरे अधिकारों का संरक्षण नहीं किया गया तो मैं लोकसभा सदस्यता छोड़ने पर विचार करूंगा।
बता दें कि कुछ दिनों पहले बसपा सांसद दानिश अली पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान से सियासत गरमा गई है। बिधूड़ी के बयान की चौतरफा आलोचना के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शुक्रवार को दानिश अली से मिलने उनके आवास पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और सांसद इमरान प्रतापगढ़ी भी थे।
More Stories
एकता दिवस और दीप पर्व के आरंभ पर आईएएस गांव में आयोजित आरजेएस पीबीएच का 277वां सेमिनार
पूरे देश में धनतेरस की धूम
आरडब्ल्यूए ने मधु विहार में सफाई अभियान की शुरुआत
दिवाली: सुख-समृद्धि, स्वच्छता, पवित्रता और रोशनी का प्रतीक
गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से दिया इस्तीफा, PCB ने इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी
वेटिंग टिकट कंफर्म होगी या नहीं, एक कोड के जरिए करें चेक; ये रहा प्रोसेस