नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/केलांग (लाहौल-स्पीति)/शिव कुमार यादव/- दुनिया के सबसे ऊंचे दारचा-सरचू-लेह मार्ग पर सोमवार से वाहन दौड़ना शुरू हो जाएंगे। शुक्रवार को लाहौल-स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार ने पत्रकार वार्ता में कहा कि अधिक बर्फबारी के कारण इस मार्ग पर वाहनों को भेजना संभव भी नहीं था। एक सप्ताह पहले इस मार्ग से 76 लोगों को रेस्क्यू किया गया था।

सोमवार से दारचा-सरचू-लेह मार्ग डबललेन के लिए खोल दिया जाएगा, लेकिन ट्रैफिक का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। केलांग से सूरजताल का रास्ता डबललेन के लिए उपयुक्त है, लेकिन आगे कुछ हिस्सों में बर्फ की संकरी कटिंग को चौड़ा करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।

उपायुक्त ने कहा कि शुक्रवार को लाहौल होटल एसोसिएशन के लोग उनसे मिले और उनकी यह मांग थी कि मनाली-लेह सड़क को डबललेन के लिए खोला जाए। दारचा से आगे मनाली-लेह मार्ग के डबललेन खुलने से लेह-लद्दाख की ओर आवाजाही करने वाले सैलानियों के लिए राहत भरी खबर है। उपायुक्त ने कहा कि सूरजताल से भरतपुर के बीच पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। ये वायरलेस के माध्यम से संपर्क कर स्थिति से अवगत करवाते रहेंगे।

पुलिस चेक पोस्ट दारचा और हिमाचल सीमा सरचू दोनों छोर से गाड़ियों को सुबह 6ः00 से 9ः00 बजे के बीच छोड़ा जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि पर्यटक और आम लोग अभी फोर बाई फोर और चेन वाली गाड़ियों का अधिक इस्तेमाल करें। सूरजताल और बारालाचा में अधिक समय न रुकें, क्योंकि यहां मौसम पल-पल में बदलता है। बर्फबारी होने पर यहां कई दिक्कतें आ सकती हैं।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार